Bajaj Chetak Electric Scooter फेस्टिव सीजन से पहले 22 हजार रुपये हुआ सस्ता, जानें ऑफर डिटेल्स
Bajaj Chetak Electric Scooter कुछ समय के लिए 130000 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) की कीमत पर उपलब्ध है। इसका मतलब ये है कि इसकी असली कीमत से 22000 रुपये की महत्वपूर्ण गिरावट है।हालांकि बजाज ने अभी तक इस ऑफर की सही अवधि का खुलासा नहीं किया है। पहले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.52 लाख रुपये के कीमत पर लॉन्च हुआ था।इको मोड में 108 किमी की रेंज देती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 18 Aug 2023 02:35 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। त्योहारी सीजन के आने से पहले ही, Bajaj Auto ने अपने Chetak electric scooter की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। आपको बता दें, चेतक भारतीय बाजार में आज से ही नहीं कई समय से राज करते आ रही है। बैटरी से चलने वाला यह दोपहिया वाहन अब कुछ समय के लिए 1,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) की कीमत पर उपलब्ध है। इसका मतलब ये है कि इसकी असली कीमत से 22,000 रुपये की महत्वपूर्ण गिरावट है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.52 लाख रुपये के कीमत पर लॉन्च हुआ था
हालांकि बजाज ने अभी तक इस ऑफर की सही अवधि का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने 2020 में चेतक ब्रांड के स्कूटर को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से लॉन्च किया है। स्कूटर को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। लेकिन ये ऑफर सिर्फ कुछ समय के लिए मान्य है। वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ये ऑफर इसलिए लेकर आई है क्योंकि वो टियर 2 और टियर 3 केंद्रों तक विस्तारित करने का है। वहीं कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट को बंद कर दिया है। पहले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.52 लाख रुपये के कीमत पर लॉन्च हुआ था।