Move to Jagran APP

Bajaj Freedom 125 Vs TVS Raider 125: दोनों में से किस बाइक को खरीदना समझदारी, किसमें मिलते हैं दमदार फीचर्स?

बजाज फ्रीडम 125 और टीवीएस रेडर 125 में से अगर किसी एक बाइक को खरीदने में कन्फ्यूज हैं। समझा नहीं आ रहा कि किसे खरीदा जाए तो यहां इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिज करने वाले हैं जिससे आपको इनके बारे में आइडिया हो जाएगा और अपने लिए सही बाइक का चयन कर पाएंगे। दोनों ही बाइक 125 सीसी इंजन के साथ आती हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 07 Jul 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
बजाज ऑटो ने हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की है, जिसमें दो किलो का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है और एक पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। बाइक तीन वेरिएंट में पेश गई है। इसके लॉन्च होने के बाद इसका कई दूसरी बाइक्स के साथ कंपेरिजन किया जा रहा है, जिसे लेकर ग्राहकों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है।

अगर आप Bajaj Freedom 125 और TVS Raider 125 में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो यहां इनका फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं, जिसके आपको दोनों के बारे में ही आइडिया हो जाएगा।

Freedom 125 Vs Raider 125: वेरिएंट और कीमत

लेटेस्ट बजाज फ्रीडम 125 तीन वेरिएंट में पेश की गई है, जो कि NG04 ड्रम (95,000 रुपये),NG04 ड्रम एलईडी (1.5 लाख), NG04 डिस्क एलईडी (1.10 लाख) हैं। सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

टीवीएस रेडर 125 चार वेरिएंट में आती हैं। इसमें सिंगल सीट (95,219 रुपये), स्प्लिट, सुपर स्क्वॉड एडिशन, स्मार्टएक्सकनेक्ट शामिल हैं। इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 1.4 लाख रुपये तक जाती है। कीमत के लिहाज से देखें तो दोनों में कोई ज्यादा खास फर्क नहीं है।

इंजन और पावर

बजाज की फ्रीडम 125 बाइक 124.58 सीसी फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 8,000 आरपीएम पर 9.5 PS की शक्ति और 5,000 आरपीएम पर 9.7 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं इससे मुकाबला करने वाली टीवीएस रेडर में 124.8 cc का इंजन है। जिसकी क्षमता 7,500 rpm पर 11.38 पीएस की शक्ति और 6,000 rpm पर 11.2 एनएम का टॉर्क पैदा करने की है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125: दुनिया की पहली CNG बाइक 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, फीचर्स और माइलेज दोनों शानदार

फीचर्स में कौन बेस्ट?

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर दोनों ही बाइक में मिलते हैं। लेकिन कुछ मामलों में बजाज की फ्रीडम आगे है। जैसे इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं। दोनों एक बार में 330 किमी की रेंज मिलती है। जिसमें 2kg सीएनजी से 200 किमी और पेट्रोल से 130 किमी रेंज है।

सीएनजी के साथ इसकी टॉप स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल के साथ टॉप स्पीड 93.4 kmph है। रेडर के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें हेलमेट रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ,इंजन इनहिबिटर दिया गया है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें- Best Mileage Bikes: भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल, लिस्ट में कई बाइक्स शामिल