Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar N150: माइलेज के शौकीन लोगों के लिए शानदार बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते हैं टॉप क्लास फीचर्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 12:09 PM (IST)

    Bajaj Pulsar N150 कंपनी ने नई पल्सर और 150 को लॉन्च कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कंपनी 2023- 24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल को भी लॉन्च करेगी जिसमें से पहला एक N50 है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक पल्सर और 150 के समान ही मिलता जुलता है।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar N150: माइलेज के शौकीन लोगों के लिए शानदार बाइक

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।आखिरकार लंबे इंतजार के बाद  बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में एक और पल्सर को ऐड कर दिया है। आपको बता दें, कंपनी ने नई पल्सर और 150 को लॉन्च कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कंपनी 2023- 24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल को भी लॉन्च करेगी जिसमें से पहला एक N50 है। चलिए आपको इस बाइक से जुड़ी और जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar N150 लुक

    भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी हद तक पल्सर और 150 के समान ही मिलता जुलता है। इसके फ्रंट में आप देखेंगे तो वुल्फ-आइड मिलता है। इसका फ्यूल टैंक काफी मस्कुलर है। इसमें सिंगल पीस ग्रह रेल के साथ सिंगल पीस सीट मिलती है।

    इंजन

    आपको बता दें, इस बाइक में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। इस बाइक को रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट सहित तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हेडलाइट में रियर टायर हगर, अंडरबेली एग्जॉस्ट मफलर और अंडरबेली इंजन काउल भी मिलता है। इस बाइक में 149.68cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। जो  P150 में आता है। इसका इंजन 14.3 bhp और 13.5 Nm जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    सस्पेंशन

    इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम मिलता है। जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ आता है। ये बाइक 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज देती है।

    यह भी पढ़ें-

    World Tourism Day 2023 : मात्र 10 लाख रुपये के अंदर आती हैं ये कारें, लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन

    Bajaj Pulsar N150 भारत में हुई लॉन्च, इंजन P150 और डिजाइन N160 पर बेस्ड