Bikes with Dual Channel ABS : ड्यूल चैनल एबीएस से लैस ये बाइक्स, कीमत 1.37 लाख रुपये से शुरू
कई बार ऐसा होता है कि जहां पानी अधिक होता है वहां पानी और कीचड़ से भरी सड़कों पर फिसलन अधिक बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति के लिए आपके पास ड्यूल चैनल एबीएस से लैस बाइक्स होनी चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।पल्सर N160 डुअल- चैनल एबीएस के साथ आने वाली सबसे सस्ती बाइक है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 05 Aug 2023 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Affordable Bikes: बाइक चलाते समय आपको अधिक सावधानी और सतर्क होना पड़ता है। वरना आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार ऐसा होता है कि जहां पानी अधिक होता है वहां पानी और कीचड़ से भरी सड़कों पर फिसलन अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में आप अचानक से ब्रेक मारते हैं तो बाइक का कंट्रोल खो जाता है और मोटरसाइकिल फिसलने लगती है। ऐसी स्थिति के लिए आपके पास ड्यूल चैनल एबीएस से लैस बाइक्स होनी चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
Bajaj Pulsar N160
पल्सर N160 डुअल- चैनल एबीएस के साथ आने वाली सबसे सस्ती बाइक है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.31 लाख रुपये से शुरु होती है। इसमें डुअल चैनल एबीएस केवल काले और नीले कलर में ही आती है। लाल रंग में केवल सिंगल -चैनल एबीएस सिस्टम ही मिलता है।
Bajaj Pulsar NS160
बजाज पल्सर एनएस 160 में पेरिमीटर फ्रेम , अपसाइड - डाउन फोर्क, उभरे हुए क्लिप -ऑन हैंडलबार और एग्रेसिव स्टाइल के साथ एक स्पोर्टियर एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी एक्स -शोरूम की कीमत 1.37 लाख रुपये है और इसके सभी 4 रंगों में डुअल-चैनल ABS मिलता है।
TVS Apache RTR 200 4V
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V एक फीचर लोडेड मोटरसाइकिल है। इसमें डुअल -चैनल एबीएस के अलावा 3 राइडिंग मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, क्रैश अलर्ट फंक्शन, एडजस्टेबल लीवर और एडजस्टेबल सस्पेंशन भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.47 लाख रुपये है।Bajaj Pulsar NS200
इस बाइक में अधिक शक्तिशाली , लिक्विड-कूल्ड 200cc इंजन मिलता है, जो 24.5hp पावर जनरेट करता है। इस बाइक में आपको कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar N250
बजाज N250 अधिक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये है। इसमें डुअल -चैनल एबीएस ब्लैक कलर मिलता है।