Bajaj Pulsar NS200 और Pulsar NS160 को मिले नए कलर ऑप्शन, कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू
Bajaj Pulsar NS200 and Pulsar NS160 नए कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को काफी शानदार बनाया गया है। अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस रेंज इस शुरुआत में OBD2 के इंजन के साथ आती थी। ब्रेकिंग पावर दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलता है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 09 Jun 2023 06:08 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने देश में हाल ही में लॉन्च हुई पल्सर NS200 और पल्सर NS160 के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। दोनों मोटरसाइकिल अब नए प्यूटर ग्रे कलर स्कीम के साथ आती हैं। जबकि ये कलर तो पहले भी उपलब्ध था, लेकिन बाइक को अब लॉन्त के साथ ग्राफिक्स और पैटर्न मिला है। इसे एक नया जोड़ बनाता है। बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.49 लाख रुपये है, जबकि पल्सर NS160 की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Pulsar NS200 और Pulsar NS160
नया प्यूटर ग्रे शेड नीले और काले हाइलाइट्स के मुकाबले काफी दमदार दिखती है। कंट्रास्ट मोटरसाइकिलों को एक नया रूप देता है, जिनकी स्टाइलिंग भी एक दशक पुरानी है। आपको बता दें, पल्सर NS200 और NS160 के कलर ऑप्शन में एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और कॉकटेल वाइन रेड शामिल हैं।