Move to Jagran APP

Best 160cc Mileage Bikes :पावरफुल इंजन से लैस ये दमदार बाइक्स, TVS Apache से लेकर Pulsar 150 तक शामिल

अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी 160cc की पावरफुल इंजन वाली तो आज हम आपके लिए बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग फीचर्स के तौर पर फ्रंट में 270 किलोमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 05 Aug 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
Best 160cc Mileage Bikes See all details here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Best 160cc Mileage Bikes : भारतीय बाजार में टू -व्हीलर की डिमांड दिन पर दिन काफी देती से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी 160cc की पावरफुल इंजन वाली तो आज हम आपके लिए बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इन बाइक्स में क्या कुछ खास है।

TVS Apache RTR 160

इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन  दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग फीचर्स के तौर पर फ्रंट में 270 किलोमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें रियर में 200 किलोमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इस बाइक 159.7 cc का इंजन मिलता है। जो 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत  1.19 लाख  एक्स-शोरूम  है।

Hero Xtreme 160R

हीरो सबसे अधिक बाइक की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसमें 163cc एयर कूल SOHC इंजन मिलता है। जो  8,500rpm पर 15bhp की पीक पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका कीमत 1.18 लाख एक्स-शोरूम है।

Bajaj Pulsar 150

बजाज पल्सर 150 का इंजन 14 PS का मैक्सिमम पावर और 13.25 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील मिलते हैं। ये बाइक 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत  1.17 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Yamaha FZ FI 149cc Bike

इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 282 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.16 लाख रुपये है।

Honda unicorn bike

होंडा यूनिकॉर्न  150-160cc सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है। ये बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 1.06 लाख रुपये है।