सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली भारत की 5 शानदार बाइक्स, 1 लीटर पेट्रोल में तय करेंगी 70km से ज्यादा का सफर
आज हम आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली भारत की 5 शानदार बाइक्स की डिटेल्स लेकर आए हैं। ये बाइक्स 1 लीटर पेट्रोल में 70km से ज्यादा का सफर तय करती हैं। अगर आप ये बाइक्स खरीदते हैं तो ये आपके खर्चे को काफी कम कर सकती हैं।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल के बढ़ती कीमतों ने सबकी हालत खराब कर रखी है। ऐसे में गाड़ी के माइलेज की चिंता लाजमी है। खासकर उन लोगों के लिए माइलेज की ज्यादा जरूरी है, जिनकी कमाई कम है और खर्च ज्यादा है। अगर आप शानदार माइलेज वाली खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 शानदार माइलेज बाइक्स की बात करेंगे।
1. Bajaj CT 100 | Mileage: 75 kmpl
बजाज सीटी 100 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के रूप में इस सूची में पहला स्थान हासिल करती है। यह मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा, यह हाइड्रोलिक और टेलिस्कोपिक फ्रंट और स्प्रिंग इन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें आपको सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड 102 सीसी का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10.5 लीटर है। इसकी कीमत 51,302 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
2. TVS Sport | Mileage: 73 kmpl
TVS Sport उन मोटर चालकों के लिए आदर्श है, जो सस्ती और हल्की मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन 119.7cc का इंजन देखने को मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10 लीटर है। वहीं, इसकी कीमत 58,900 से शुरू होती है।
3. TVS Star City Plus | Mileage: 70 kmplटीवीएस स्टार सिटी प्लस भारत में सर्वश्रेष्ठ माइलेज वाली बाइक्स की इस सूची में तीसरा स्थान हासिल करती है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट और 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। आपको इसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक 109.7cc का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 10 लीटर है। वहीं, इसकी कीमत 70,000 से शुरू होती है।
4. Bajaj Platina 110 | Mileage: 70 kmpl बजाज प्लेटिना 110 भारत में अगली सबसे अच्छी माइलेज देने वाली बाइक है। यह 4-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें एक हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन और इष्टतम आराम के लिए नाइट्रोक्स गैस कनस्तर के साथ एसओएस रियर सस्पेंशन की सुविधा है। इसमें सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक 115.45 cc का इंजन देखने को मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता 11 लीटर है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत 63,300 रुपये है।
5. Bajaj CT 110 | Mileage: 70 kmplभारत में सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने वाली बाइक्स की इस सूची में अगली बाइक बजाज CT 110 है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम और हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है। यह 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है, जो इसे शहर के भ्रमण और लंबी दूरी दोनों के लिए आदर्श बनाता है। इसमें आपको सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड 115 सीसी का इंजन मिलता है। इसकी ईंधन क्षमता: 10.5 लीटर है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 58,200 रुपये से शुरू होती है।