मार्केट में मौजूद ये सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक्स कीमत 1.36 लाख रुपये से शुरू, Suzuki से लेकर Yamaha तक शामिल
आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है। Suzuki Gixxer SF मोटरसाइकिल की कीमत 1.36 लाख रुपये है। ये भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। ये बाइक स्ट्रीट नेकेड जिक्सर 155 पर बेस्ड है। इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड मोटर है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 24 Nov 2023 11:22 AM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से एक दमदार बाइक्स मौजूद है। वहीं हर बजट में भी बाइक्स है। जहां सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स की डिमांड है वहीं स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड भी कुछ कम नहीं है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।
Suzuki Gixxer SF
मार्केट में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.36 लाख रुपये है। ये भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। ये बाइक स्ट्रीट नेकेड जिक्सर 155 पर बेस्ड है। इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड मोटर है। जो 13.4 बीएचपी की पावर और 13.8 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Hero Xtreme 200S 4V
मार्केट में मौजूद ये बाइक की कीमत 1.43 लाख रुपये है। जिसके कारण ये काफी लोकप्रिय भी है। इसका लुक भी काफी दमदार है। इसमें 199.6 सीसी का सिंगल -सिलेंडर और ऑयल कूल्ड 4 वाल्व इंजन मिलता है। जो 8,000 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स लगा है।Yamaha R15
Yamaha R15 को भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। ये एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। ये बाइक कुल दो वर्जन में आती है। पुरानी जनरेशन वाली R15S और न्यू-जनरेशन R15 V4.0. पुरानी जेनरेशन वाली R15S की कीमत 1.66 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि R15 V4.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों वेरिएंट में वीवीए सिस्टम वाली एक ही 155cc , सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फोर-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है। इसके मोटर को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लेकिन दोनों का पावर आउटपुट थोड़ा अलग है।