Move to Jagran APP

Affordable Bikes In India: ये हैं 1.5 लाख रुपये से सस्ती बाइक्स, फीचर में भी दमदार

Best performing bikes under 1.5 lakh in India हम आपको ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय बाजार में 1.5 लाख रुपये से कम एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं। सूची में TVS Raider RE Hunter 350 जैसी बाइक शामिल हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 23 Mar 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
Most affordable bikes under 1.50 lakh in India
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि इसका बजट 1.5 लाख रुपये से कम हो तो ये लेख आपके काम का है। हम आपको ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय बाजार में 1.5 लाख रुपये से कम एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं। हमारी इस सूची में TVS Raider से लेकर RE Hunter 350 तक शामिल हैं। आइए, इनके नाम, दाम और विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

TVS Raider

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS की ये बाइक पिछले वर्ष बाजार में पेश की गई थी। कंपनी ने इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। टीवीएस इसे भारतीय बाजार में 99,990 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बेचती है। ये कीमत हाल ही में लाॉन्च की गई TFT स्क्रीन और 'SmartXonnect' टेक्नोलॉजी वाली TVS Raider की है।

5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला इसका 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp की शक्ति और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है।

Bajaj Pulsar NS 200

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj इसे 147,347 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। इसमें दिया गया 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन 24.13 बीएचपी शक्ति प्रदान करता है। कंपनी इसे सभी वेरियंट में डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को स्टैंडर्ड रूप से देती है। अगर आप 200 सीसी इंजन में एक अच्छे लुक वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो Bajaj Pulsar NS 200 आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

TVS Ronin

बीते वर्ष कंपनी ने अपनाी इस बाइको को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। TVS Ronin को स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है। बाइक में 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 7,750 rpm पर 20.2 bhp की शक्ति और 3750 rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। आप इसे 1.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 भारतीय बाजार में 350 सीसी सेग्मेंट वाली सबसे सस्ती बाइक है। आप कम दामों में ज्यादा शक्तिशाली इंजन वाली बाइक खरदीना चाहते हैं तो Hunter 350 को कंसिडर कर सकते हैं। इसमें 349 सीसी का इंजन दिया गया है जो 20.2PS की शक्ति और 27Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरु हो जाती है।