Best Bikes Under 1 Lakh: एक लाख से कम दाम में आती हैं ये बाइक्स, फीचर्स और माइलेज में नहीं है कोई जोड़
अपने इस लेख में देश की 3 सबसे जबरदस्त डेली-कम्यूटिंग बाइक के बारे में जानेंगे जिन्हे किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। Hero Splendor Plus को भारतीय बाजार में लगभग 30 पहले सबसे पहली बार लॉन्च किया गया था। तब से लेकर मौजूदा समय तक हीरा स्प्लेंडर प्लस लोगों के दिलों पर राज कर रही है। आइए अन्य दो बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 24 Oct 2023 08:00 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा 100-125 सीसी सेगमेंट की बाइकों का बोलबाला है। अगर आप इस त्योहारी सीजन ऐसी ही एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम का है। अपने इस लेख में देश की 3 सबसे जबरदस्त डेली-कम्यूटिंग बाइक के बारे में जानेंगे, जिन्हे किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। हमारी लिस्ट में Hero Splendor Plus, Honda SP 125 और Hero HF Deluxe शामिल है।
Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus को भारतीय बाजार में लगभग 30 पहले सबसे पहली बार लॉन्च किया गया था। तब से लेकर मौजूदा समय तक हीरा स्प्लेंडर प्लस लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसमें 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.91 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। ये लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है, जो 77,986 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।Honda SP 125
Honda SP 125 का डिजाइन काफी व्यावहारिक है। ये पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलैंप के साथ आती है, जो इसके प्रीमियम भाग को बढ़ाता है। ये मोटरसाइकिल 123.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इसे 86,017 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिलों के दम पर राज करती है।Hero HF Deluxeभी इस सेगमेंट में शामिल है और ये काफी लोगों द्वारा पसंद की जाती है। इसमें i3S तकनीक है। इस मोटरसाइकिल को पावर देने वाला 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे 4 -स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो हीरो स्प्लेंडर प्लस के समान है। आप इसे 59,998 रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- New-gen Mercedes-Benz E-Class LWB से उठा पर्दा, बेहतरीन कम्फर्ट और लॉन्च व्हीलबेस के साथ आएगी ये लग्जरी कार