Move to Jagran APP

कम सीट हाइट वाली बेस्ट मोटरसाइकिल, Super Meteor 650 से लेकर Bajaj Avenger तक हैं शामिल

अगर आप अपने लिए एक नई कम ऊंचाई वाली सीट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। Jawa Perak एक बॉबर मोटरसाइकिल है इसके सीट की ऊंचाई 750 मिमी है। जावा पेराक की भारत में कीमत 2.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 11 Aug 2023 06:41 PM (IST)
Hero Image
कम सीट हाइट वाली बेस्ट मोटरसाइकिल, Super Meteor 650 से लेकर Bajaj Avenger तक हैं शामिल
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कई दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई कम ऊंचाई वाली सीट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको बताते हैं इन बाइक्स में क्या कुछ खास है।

Royal Enfield Super Meteor 650

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड  मीटिओर 650 में लो-स्लंग सीट है, जो इसे लंबी सवारी के लिए एक आदर्श क्रूजर बाइक बनाती है। इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिमी है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।सुपर मीटिओर 650 में 648 सीसी का इंजन है जो 46 एचपी पावर और 52.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

Jawa Perak

Jawa Perak  एक बॉबर मोटरसाइकिल है, इसके सीट की ऊंचाई 750 मिमी है। जावा पेराक की भारत में कीमत 2.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मोटरसाइकिल में बीएस 6-अनुरूप 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 30 एचपी की अधिकतम पावर और 31 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट  करता है।

Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है। 785 मिमी की सीट ऊंचाई के साथ आती है।भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 74,491 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। HMSI ने हाल ही में BS6-अनुरूप शाइन 100 को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन मिलता है। मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 786 मिमी और वजन 99 किलोग्राम है।

Bajaj Avenger 160 Street

बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट, 220 क्रूज और 220 स्ट्रीट भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सबसे बढ़िया  सीट के साथ आती है।  ये 737 मिमी की सीट ऊंचाई के साथ आती है। बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट की कीमत 1.16 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि एवेंजर 220 क्रूज और एवेंजर 220 स्ट्रीट की कीमत 1.43 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।