घर पर ही करें बाइक की सर्विसिंग बस इन आसान टिप्स को अपनाकर, रखें इन बातों का ख्याल
घर पर बाइक की सर्विसिंग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको बाइक को वॉश करना चाहिए।जिससे इस पर लगी हुई गंदगी पूरी तरह से निकल जाएं। चेन और अन्य हिस्सों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हार्ड ब्रश की जरूरत पड़ती है। चेन कवर और चेन को जंग से बचाने और आरामदायक राइडिंग के लिए सबसे जरूरी होता है ल्यूब्रिकेशन।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 30 Nov 2023 03:34 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप अपनी बाइक को सर्विस पर नहीं लेकर जा पा रहे हैं तो आप घर पर ही अपनी बाइक को सर्विस कर सकते हैं। आप घर पर बिना पैसे खर्च किए हुए मेंटेन रखना चाहते हैं अपनी बाइक को ये टिप्स अपना सकते हैं। सर्विस करने के दौरान बाइक में किसी तरह की दिक्कत भी आ सकती है। ऐसे में आज हम आपको बाइक सर्विस करने के बेहद आसान टिप्स बताने जा रहे हैं।
वॉशिंग
अगर आप घर पर बाइक की सर्विसिंग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको बाइक को वॉश करना चाहिए जिससे इस पर लगी हुई गंदगी पूरी तरह से निकल जाएं। वॉश के बाद एक बार गंदगी निकल जाएगी तो आप अच्छी तरह से अपनी मोटरसाइकिल की सर्विस कर सकते हैं।हार्ड ब्रशिंग
आपको बाइक के चेन कवर , चेन और अन्य हिस्सों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हार्ड ब्रश की जरूरत पड़ती है। ये ब्रश लोहे के पार्ट्स पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए बेहद ही जरूरी होता है।
ल्यूब्रिकेशन
चेन कवर और चेन को जंग से बचाने और आरामदायक राइडिंग के लिए सबसे जरूरी होता है ल्यूब्रिकेशन। अगर आपको एक अच्छी क्वालिटी ल्यूब्रिकेशन स्प्रे को इन हिस्सों पर अप्लाई करना चाहिए।