60 हजार रुपये से भी कम कीमत में आती हैं दमदार माइलेज वाली ये मोटरसाइकिलें
Bike Under 60 Thousand इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर दमदार माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल मौजूद है। आज हम आपके लिए 60 हजार रुपये के अंदर आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो माइलेज में भी दमदार हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 11 Mar 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू -व्हीलर सेगमेंट को बढ़ावा दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
Hero HF 100
हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। इसने शुरू से ही बजट बाइक के सेगमेंट में कब्जा कर रखा है। इसी के साथ जब माइलेज वाली बाइक की बात आती है तो इसका लिस्ट में नाम जरूर आता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 56,968 रुपये है। इसमें सिंगल सिलेंडर 97.2 सीसी का बीएस 6 इंजन है जो 8 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कंपनी इस बाइक का माइलेज 83 क्लेम करती है।
Hero HF Deluxe
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो की ही बाइक है। आपको बता दें, हीरो एचएफ का अपग्रेड हीरो एचएफ डीलक्स है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 59,990 हजार रुपये है। वहीं इस मोटरसाइकिल में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो एचएफ में दिया गया है। कंपनी ने इसके लुक में कई बड़े बदलाव किए है। जिसके कारण ये युवाओं के बीच काफी अधिक पॉपुलर है।Bajaj Platina
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज की बाइक है। इसको सबसे अधिक इसके लुक और पिकअप के चलते किया जाता है। मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत काफी कम है इसकी कीमत 52,915 हजार रुपये है। मोटरसाइकिल में 102 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। जो 7 बीचएपी की पावर जनरेट करता है। ये माइलेज 84 किलोमीटर का देती है।
Bajaj CT 100
इस लिस्ट में शामिल बजाज की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसमें 115 सीसी का 4 स्ट्रोक बीएस 6 एयर कूल्ड इंजन है। इसकी कीमत 57104 रुपये एक्स शोरूम है। इस बाइक की माइलेज अधिक है। माइलेज के रूप में कंपनी 104 किमी. प्रति लीटर का दावा करती है।