कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली ये दमदार बाइक्स, यहां देखें इनकी लिस्ट
bike under 70 thousand भारतीय बाजार में कम बजट के अंदर दमदार माइलेज देने वाली कई बाइक्स मौजूद है। जो कई फीचर्स के साथ आती है। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 09 Apr 2023 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल है। जो माइलेज में बढ़िया है और कीमत भी इनकी आपके बजट के अनुसार ही है। अगर आप अपने लिए एक रोजाना इस्तेमाल वाली बाइक को खोज रहे हैं तो जो माइलेज में भी अच्छी हो तो आज हम आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा।
Bajaj CT 110 X
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 67322 रुपये है। ये 110 सीसी वाली बाइक माइलेज में भी शानदार है। मोटरसाइकिल माइलेज के तौर पर 70 किमी की माइलेज देती है। अगर आप कलर के शौकीन है तो आपको इसमें मैट वाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक रेड और इबोनी ब्लैक ब्लू कलर मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कॉर्बोरेटर के साथ 115 सीसी का दमदार इंजन है जो 8.6 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।
TVS Sport
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस की मोटरसाइकिल है। ये एक स्पोर्ट बाइक है। ये बाइक अपने लुक के कारण अधिक पॉपुलर है। मोटरसाइकिल में इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नीक वाला 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो 8 पीएस की पावर जनरेट करता है। मोटरसाइकिल को फोर स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है। इस बाइक की कीमत 64050 रुपये एक्स शोरूम है।Hero HF 100
भारतीय बाजार में हीरो की बाइक्स सबसे अधिक बिकने वाली में से एक है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 54962 रुपये है। मोटरसाइकिल में 97. 2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8 पीएस की पावर जनरेट करता है। किफायती होने के साथ इसमें आपको कई फीचर्स भी मिलते हैं.
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ 100 और डीलक्स में आपको बता दें, दोनों में सिर्फ एक डिजाइन और अलॉय व्हील का फर्क है। वहीं एचएफ 100, एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर में कंपनी एक ही इंजन देती है। इस मोटरसाइकिल के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 60308 रुपये है। ये 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।