Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी BMW की दो दमदार मोटरसाइकिल, यहां जानें अधिक डिटेल्स

upcoming bikes of BMW अभी तक की जानकारी नहीं मिली है कि बीएमडब्ल्यू 19th स्कीम के साथ लिमिटेड एडिशन के मॉडल पर पेश करेगी कि नहीं क्योंकि इन मोटरसाइकिल को 2022 में अपडेट किया गया था फिलहाल आपको बता देंबीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर दो कलर स्कीम्स में उपलब्ध है जिनमें एक ट्राई - व्हाइट रेड और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:14 AM (IST)
Hero Image
upcoming bikes of BMW see all details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में आज से ही में कई सालों से लोगों के दिलों पर राज करते जा रही है इसे एक लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर देखा जाता है आपको बता दें भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी जल्दी अपनी दो दमदार मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम 2024 BMW G 310R and G 310 RR है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक डीजल जारी किया था जिसमें अपडेटेड कलर स्कीम देखे जाने की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू 19th स्कीम के साथ लिमिटेड एडिशन के मॉडल पर पेश करेगी

अभी तक की जानकारी नहीं मिली है कि बीएमडब्ल्यू 19th स्कीम के साथ लिमिटेड एडिशन के मॉडल पर पेश करेगी कि नहीं क्योंकि इन मोटरसाइकिल को 2022 में अपडेट किया गया था फिलहाल आपको बता दें,बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर दो कलर स्कीम्स में उपलब्ध है, जिनमें एक ट्राई - व्हाइट, रेड और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है।  जबकि जी 310 आर को तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव

कलर ऑप्शन के अलावा कहां पर ट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा इसमें एक 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है हालांकि इसमें कंपनी कई नए इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स दे सकती है। इसका मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से है।

किससे होगा मुकाबला

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और जी 310 आर के 2024 मॉडल की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी भी  वाहन निर्माता कंपनी कर सकती है। यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसे सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी।