रेंज से लेकर फीचर्स में दमदार है iQube, Ola S1 Pro, Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन सबसे बेहतर
भारतीय बाजार में ओला लोगो की पसंदीदा कंपनी में से एक है। इसमें 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो केवल 3 सेकंड में 40kmph तक जा सकता है। एथर 450X जेन 3 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है। ( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 19 Jan 2023 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। जो फीचर्स से लेकर रेंज में दमदार है।
TVS iQube
TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को इंडियन मार्केट में शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है। इसकी खासियत की बात करें तो ये वेरिएंट 140 किमी की रेंज देती है वहीं इसमें 32 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी है। TVS कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म SmartXonnect को नए स्कूटर के साथ स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया गया है। इसमें HMI इंटरेक्शन के साथ 7 इंच डिस्प्ले मिलता है जबकि टॉप लाइन iQube ST में समान आकार का डिस्प्ले मिलता है। एस वेरिएंट की कीमत 108,693 रुपये (दिल्ली) और 119,663 (बेंगलुरु) है। इसमें 21700 ली-आयन बैटरी पैक दिया गया है। एस वैरिएंट सिंगल चार्ज करने में 100 किमी की रेंज प्रदान करता है। आईक्यूब एसटी वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 140 किमी का रेंज देता है।
Ola S1 Pro Scooter
भारतीय बाजार में ओला लोगो की पसंदीदा कंपनी में से एक है। इसमें 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो केवल 3 सेकंड में 40kmph तक जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है और 3.97 किलोवाट बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज प्रदान करती है। दिल्ली में ओला एस1 प्रो की कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ये कुल 10 कलर ऑप्शन - कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर, मिलेनियल पिंक, मैट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू में आती है।Ather 450x Gen 3
एथर 450X जेन 3 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें म्यूजिक और कॉल कंट्रोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं दी गई है। गूगल मैप , ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड जैसे फीचर से अपग्रेड किया गया है। अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटो होल्ड (हिल होल्ड कंट्रोल) भी मिलता है, जिससे आपको ब्रेक के उपयोग के बिना अपने एथर को खड़ी ढलानों पर स्थिर रखने में मदद करता है। एथर आने वाले महीनों में क्रूज नियंत्रण, क्रॉल नियंत्रण जैसे फीचर्स को लेकर आने की योजना बना रही है। एथर 450 प्लस जेन 3 की कीमत 1,37,092 रुपये है, जबकि 450X जेन 3 की कीमत 1,60,102 रुपये है। ये इको मोड में 105 किमी और राइड मोड के तहत 85 किमी की रेंज प्रदान करता है। 450X Gen 3 को Ather 450X के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।