Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी Harley-Davidson की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

Harley-Davidson X440 नई मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इसे विकसित किया जाता है। इस तस्वीर में X440 की डिजाइन एक छोटी हार्ले -डेविडसन जैसी दिखती है। इस बाइक में एक सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:15 PM (IST)
Hero Image
Harley-Davidson X440 all you need to know see all details here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Harley-Davidson अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें, इसे X440 कहा जाएगा , वाहन निर्माता कंपनी इसे 3 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। नई मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इसे विकसित किया जाता है। इसे हाल के दिनों में हिमाचल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब कंपनी ने X440 की आधिकारिक छवियां जारी की गई है। X440 एक छोटे रोडस्टर की तरह दिखती है।

Harley-Davidson X440 डिजाइन

आपको बता दें, इस तस्वीर में X440 की डिजाइन एक छोटी हार्ले -डेविडसन जैसी दिखती है। इसमें टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक के साथ नियो-रेट्रो एलिमेंट्स और कुछ मस्कुलर बिट्स भी हैं। वाहन निर्माता कंपनी इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल करेगी, इसलिए फ्रंट में एक सर्कुलर हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर और पीछे की तरफ एक स्लिम टेल लैंप है।

Harley-Davidson X440 फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में एक सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो किसी प्रकार के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। इसमें स्विचगियर काफी प्रीमियम दिखाई देता है और हेडलैंप के अंदर हार्ले-डेविडसन मिलता है।

Harley-Davidson X440 हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। वाहन निर्माता कंपनी ने इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। जो MRF Zapper Hyke टायर्स से लिपटे हुए हैं। ब्रेक लगाने के लिए आगे और पीछे डिस्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफर पर डुअल-चैनल ABS भी होगा।इसमें राइडिग पोजीशन काफी आरामदायक लगता है। क्योंकि इसका हैंडलबार चौड़ा है और फुट पेग मिड-सेट है। पिछली सीट पर स्प्लिट ग्रैब रेल है।

Harley-Davidson X440 बुकिंग

आपको बता दें, Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल के लॉन्च से पहले कंपनी ने भारत में अपने इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा की जाएगी।