Hero Karizma XMR 210 vs Bajaj Pulsar RS200: परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट
दोनों के बीच कीमत फीचर्स इंजन की तुलना की जाएगी। ये दोनों ही बाइक्स दिखने में काफी स्पोर्टी लगती है। चलिए देखते हैं दोनों में क्या कुछ खास है।Hero Karizma XMR 210 के फीचर्स की बात करें तो-नई Karizma XMR 210 को पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले से लैस किया है। Bajaj Pulsar RS200 में फीचर्स के तौर पर एलईडी टेल लैंप फ्यूल गेज ट्रिम मीटर से लैस है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। हाल के दिनों में लंबे समय बाद फिर से अपडेट करके Hero Karizma XMR 210 को लॉन्च किया गया है। इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar RS200 से आज हम करने जा रहे हैं। दोनों के बीच कीमत, फीचर्स, इंजन की तुलना की जाएगी। ये दोनों ही बाइक्स दिखने में काफी स्पोर्टी लगती है। चलिए देखते हैं दोनों में क्या कुछ खास है।
Hero Karizma XMR 210 vs Bajaj Pulsar RS200 – कीमत
Hero Karizma XMR 210 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो अब कंपनी ने इसके लिए बुकिंग चालू कर दी है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है। वहीं Bajaj Pulsar RS200 की कीमत 1.72 लाख रुपये है।
Hero Karizma XMR 210 vs Bajaj Pulsar RS200 – इंजन
Hero Karizma XMR 210 एक दमदार इंजन के साथ आती है। जो 4V DOHC इंजन से लैस है। ये 9,250 RPM पर 25.5 PS की पीक पावर और 7,250 RPM पर 20.4 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए एबीएस दिया गया है। इसमें फ्रंट में 300 मिमी डिस्क है।जबकि पीछे 230 मिमी डिस्क है। इसमें 37 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 6-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम से लैस है। इसके पीछे का टायर 140 सेक्शन का है। इसका व्हीलबेस - 1,351 मिमी, सीट की ऊंचाई 810 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी है। बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 163.5 किलोग्राम है।
Bajaj Pulsar RS200 199.5 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। जो 24.5 PS पर 9,750 RPM और 18.7 Nm पर8,000 RPM का टॉर्क जनरेट करती है। इसका इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके फ्रंट में 300 मिमी डिस्क है, जबकि पीछे 230 मिमी डिस्क है। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी मिलता है। इस बाइक का वजन 166 किलोग्राम है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।