Hero Xtreme 125R vs Bajaj Pulsar NS 125: प्राइस, माइलेज और लुक के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए
Hero Xtreme 125R को Xtreme 160R की तरह ही बोल्डनेस स्पोर्टी और मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप एलईडी इंडिकेटर्स और सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप मिलता है। दूसरी ओर Pulsar NS 125 में वुल्फ आई हेडलैंप और इनफिनिटी ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप हैं। दोनों की कीमतें एक लाख रुपये से कम हैं। आइए दोनों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में अपने नवीनतम मॉडल Hero Xtreme 125R घरेलू बाजार में पेश किया है। इंडियन मार्केट में से बाइक Bajaj Pulsar NS 125 को टक्कर देने वाली है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन
Hero Xtreme 125R को Xtreme 160R की तरह ही बोल्डनेस, स्पोर्टी और मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स और सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप मिलता है। दूसरी ओर Pulsar NS 125 में वुल्फ आई हेडलैंप और इनफिनिटी ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप हैं।यह भी पढ़ें- Skoda India 27 फरवरी को लॉन्च करेगी अपनी पहली Electric Car, डिजाइन-इंटीरियर से लेकर जानिए रेंज तक की डिटेल
इंजन
Hero Xtreme 125R में 124.7 सीसी एयर कूल्ड इंजन है, जो 11.4 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। कंपनी का दावा है कि ये 5.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी कंपनी क्लेम्ड फ्यूल इकोनॉमी 66 किमी प्रति घंटा है।वहीं,NS 125 में 124.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है, जो 11.8 बीएचपी उत्पन्न करता है। ये 6.6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी फ्यूल इकॉनोमी 56 किमी प्रति लीटर है (कंपनी का दावा है) है।