एडवांस अवतार में लॉन्च हुई Honda Activa, फीचर्स ऐसे कि पास भी नहीं फटकेंगे चोर
2023 Honda Activa 6G launched इस स्कूटर में आपको स्टैडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। अन्य फीचर्स में इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे हार्डवेयर आदि मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 23 Jan 2023 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे समय से इंडियन मार्केट में लाखों ग्राहकों की पसंद होंडा एक्टिवा अब आधुनिक अवतार में आ गई है। कंपनी ने आज इस स्कूटर को बतौर 'स्मार्ट' बनाकर लॉन्च किया है। 3 वैरिएंट में पेश की गई इस स्कूटर की कीमत 74 हजार 536 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें फीचर इतने कमाल के मिलते हैं कि चोर भी इस स्कूटर के आस-पास अब नहीं फटकेंगे। आइये जानते हैं इस एडवांस एक्टिवा 6जी के खासियतों के बारें में।
बिना चाबी के स्टार्ट होगी ये स्कूटर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6जी स्मार्ट की वैरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है, जो बिना चाबी के स्टार्ट होने वाली है। स्कूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ एक्टिवा रेंज तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और एलॉय के साथ स्मार्ट की में उपलब्ध है।'स्मार्ट चाभी' से मिलेगा ये फायदा
इस एक्टिवा के यूजर्स को अब नया एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा। इसमें ऑफर की जाने वाली चाभी अब इतनी एडवांस है कि आप दूर से अपनी स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, पेट्रोल डलवाते समय फ्यूल टैंक खोलने के लिए आप रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलकार, अब इसको चलाते समय आपको कार वाली फिलिंग आने वाली है।
फीचर्स
इसमें आपको स्टैडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। अन्य फीचर्स में इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे हार्डवेयर आदि मिलते हैं।इंजन
इस बीच, स्टाइलिंग और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन पुरानी एक्टिवा की तरह ही हैं। 2023 एक्टिवा 6जी जनवरी के अंत तक डीलरशिप तक पहुंचने लगेगी, जिसके बाद आप इसे खरीद सकते हैं।
लोगों को खूब भा रही Maruti Jinmy, 8 दिनों में मिली 9000 बुकिंग; जानिए इसकी खासियत
कार का कौन से पार्ट्स को कब बदलना चाहिए? गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम
यह भी पढ़ें