Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honda CB350 की कीमत में खरीदे ये धांसू बाइक्स, कई दमदार फीचर्स से लैस

इंडियन मार्केट में H’ness CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होकर 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। CB350RS भी तीन वेरिएंट्स में आती है। अगर आप इसी कीमत में अपने लिए एक नई बाइक लेना चाहते हैं तो हम बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 15 Mar 2023 01:30 PM (IST)
Hero Image
buy these bikes in the price of Honda CB350

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 1 अप्रैल से ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम अनिवार्य होने जा रहा है। दूसरे वाहन निर्माता कंपनियों की तरह, होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी हाल ही में H’ness CB350 और CB350RS का 2023 वेरिएंट लॉन्च किया है। दोनों मोटरसाइिकलों के OBD2B के अनुरूप होने के अलावा, Honda ने कीमतों में भी बढ़ोतरी की है, जो CB350 ट्विन्स को 350cc स्पेस में सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में से एक बनाती है। इसमें 348cc का इंजन है जिसका आउटपुट 21bhp और 30Nm का टार्क है।

H’ness CB350

भारतीय बाजार में H’ness CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होकर 2.15 लाख रुपये तक है। कीमत में कंपनी ने भारी बढ़ोतरी की है। वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत 7,500 रुपये से 9,500 रुपये के बीच है। ये तीन वेरिएंट- डीएलएक्स, डीएलएक्स प्रो और डीएलएक्स प्रो क्रोम में आती है। दूसरी ओर, Honda CB350RS, 2.15 लाख रुपये से 2.18 लाख रुपये है।

ट्रिम के बेस्ड पर मौजूदा मॉडल के बीच कीमत का अंतर 9,500 रुपये से लेकर 11,850 रुपये तक है। CB350RS भी तीन वेरिएंट्स- DLX, DLX Pro और DLX Pro डुअल टोन में आती है। अगर आप  इसी कीमत में अपने लिए एक बाइक ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए इसकी लिस्ट लेकर आए हैं।

Bajaj Dominar 400

Dominar में ट्विन-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 320mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। ये बाइक 373cc द्वारा 39bhp और 35Nm के टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 2.24 लाख रुपये, ःएक्स-शोरूम, दिल्ली है।

Jawa 42 Bobber / Jawa Perak

भारतीय बाजार में ये बाइक काफी दमदार लुक के साथ आती है। स्टाइल की बात करें तो इसमें कड़े सस्पेंशन सेट-अप है। दोनों बाइक्स 30.2बीएचपी 334सीसी लिक्विड-कूल्ड के साथ 32.74एनएम इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। Bobber और Perak में डुअल-चैनल ABS के साथ 280mm फ्रंट डिस्क और रियर में 240mm मिलता है। इसकी कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

KTM RC 200

केटीएम के पास KTM RC 200 है। जो 24.6बीएचपी और 19.2एनएम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 200सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती है। इसका वजन 160 किग्रा है, जो CB350RS से 19 किग्रा हल्का है। यह डुअल-चैनल ABS, 320mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर से लैस है। इसकी कीमत 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Royal Enfield Classic 350 / Scram 411

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। यह Meteor 350 से रोटरी स्विच और बहुत बेहतर फिट-एंड-फिनिश के साथ पुराने रेट्रो क्रोम डिजाइन को वापस लेकर आई है। अपराइट राइडिंग पोजीशन के सा  यह शहरी और हाईवे दोनों जगह के लिए बढ़िया गाड़ी है। 349cc एयर-कूल्ड इंजन 20bhp और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये क्लासिक सिंगल और डुअल-चैनल एबीएस दोनों में उपलब्ध है। यह 300mm फ्रंट डिस्क और 270mm रियर के साथ आती है। क्लासिक 350 की कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

Suzuki V-Strom SX

इंडियन मार्केट में ये मोटरसाइकिल काफी दमदार लुक और फीचर्स के साथ आती है। ये हल्की ऑफ-रोडिंग की क्षमता भी प्रदान करती है। ये एक लंबी मोटरसाइिकल है। इस सीट की ऊंचाई 835mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है। ये 249cc इंजन द्वारा संचालित है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स, 300mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर और डुअल-चैनल ABS के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत (2.12 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।