Honda SP160 vs Apache RTR 160 vs Pulsar 150: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर, जानें सभी डिटेल्स
Honda SP160 vs Apache RTR 160 vs Pulsar 150 आज हम आपके लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 के मुकाबले नई SP160 के बीच तुलना लेकर आए हैं। 2023 होंडा SP160 में 162.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 13.2 bhp और 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।नई होंडा SP160 की कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये तक है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 13 Aug 2023 03:41 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिलें मौजूद है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नए SP 160 के लॉन्च के साथ अपने 160cc उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आपको बता दें, 2023 Honda SP160 की कीमत 1.18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। यूनिकॉर्न और एक्स -ब्लेड के बाद यह कंपनी की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल है। आज हम आपके लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 के मुकाबले नई SP160 के बीच तुलना लेकर आए हैं।
Honda SP160 vs Apache RTR 160 vs Pulsar 150 इंजन और गियरबॉक्स
आपको बता दें, 2023 होंडा SP160 में 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 13.2 bhp और 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी मोटर है जो 15.8 बीएचपी और 13.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि पल्सर 150 में 149.5 सीसी इंजन है जो 13.8 बीएचपी और 13.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ये सभी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Honda SP160 vs Apache RTR 160 vs Pulsar 150 डाइमेंशन
Honda SP160 Apache RTR 160 Pulsar 150लंबाई 2061 2085 मिमी 2055 मिमी
चौड़ाई 786 मिमी 730 मिमी 765 मिमी
ऊंचाई 1113 मिमी 1105 मिमी 1060 मिमी
व्हीलबेस 1347 मिमी 1300 मिमी 1320 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी 180 मिमी 165 मिमीसीट की ऊंचाई 796 मिमी 790 मिमी 785 मिमीईंधन टैंक क्षमता 12 लीटर 12 लीटर 15 लीटर