मानसून में कैसे रखें इलेक्ट्रिक बाइक का ख्याल? इन टिप्स को अपनाकर बचा सकते हैं हजारों रुपये
मानसून वाहन के बैटरी का खास ख्याल रखें क्योंकि बैटरी के कनेक्शन वाली जगहों पर जंग का खतरा बना रहता है और ये बैटरी की पावर और लाइफ दोनों को कम कर सकती है।बाइक को चार्ज करें तो सूखे जगह पर करना चहिए।मानसून से पहले सर्विसिंग के समय इलेक्ट्रिक वाहन के सभी तरफ के वायरिंग की जांच अच्छे से करवा लीजिये।आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 22 Jun 2023 07:54 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। मानसून दस्तक दे चुका है अगर आप एक इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक है तो मानसून के सीजन में आपके अपने वाहन का खास ख्याल रखना चाहिए, वरना बाद में आपको इसको लेकर कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ खास टिप्स देते हैं जिसे जानकर आप आराम से मॉनसून में इलेक्ट्रिक वाहन का ख्याल रख सकते हैं।
हमेशा सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करें
हमेशा इस बात का जरूर ख्याल रखें, वाहन के साथ मिलने वाले चार्जर का ली बाइक को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करें । ये प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आते हैं जो किसी भी तरह के शार्ट सर्किट, स्पार्क व करेंट लॉस नहीं होने देते हैं।
बैटरी का रखें ख्याल
मानसून वाहन के बैटरी का खास ख्याल रखें क्योंकि बैटरी के कनेक्शन वाली जगहों पर जंग का खतरा बना रहता है और ये बैटरी की पावर और लाइफ दोनों को कम कर सकती है। आपके इलेक्ट्रिक बाइक के बाहरी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इस बात का हमेशा ख्याल रखें क्योंकि बैटरी में लगने वाले जंग ईवी बाइक की लाइफ को कम कर देते हैं ऐसे में इससे बचने के लिए बाइक को हमेशा छांव में पार्क करना चाहिए और ढक कर रखना चहिए।सूखे जगह पर करें चार्ज
पानी और बिजली एक दूसरे के दुशमन है ये तो आप जानते ही होंगे। इसलिए जब भी इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करें तो सूखे जगह पर करना चहिए। ताकि कोई सोट सर्किट न हो सके।