Kawasaki Ninja 500 जल्द होगी भारत में लॉन्च, ऑफिशियल टीजर से मिली डिजाइन की झलक
Kawasaki Ninja 500 इस अपकमिंग बाइक के लिए कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। जिसमें कमिंग सून की टैगलाइन दिखती है और अपकमिंग बाइक के डिजाइन को लेकर भी इससे संकेत मिलता है। इससे पता चलता है कि बाइक को स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी मोटर इंडिया ने अपनी आगामी बाइक को लॉन्च से पहले टीज किया गया है, कंपनी इन दिनों Kawasaki Ninja 500 बाइक पर तेजी से काम कर रही है। इसको मार्केट में पहले से मौजूद निन्जा 400 को रिप्लेस करेगी। इंस्टाग्राम पर जारी किए गए टीजर वीडियो से इसके डिजाइन के भी संकेत मिले हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
लॉन्च से पहले हुई टीज
इस अपकमिंग बाइक के लिए कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। जिसमें 'कमिंग सून' की टैगलाइन दिखती है और बाइक के डिजाइन को लेकर भी संकेत मिलता है। इससे पता चलता है कि इसे स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जाएगा।
डिजाइन और हार्डवेयर
टीजर से साफ पता चलता है कि ये आगामी बाइक डिजाइन के मामले में Ninja ZX-6R और Ninja ZX-10R से प्रेरित होती है। इसमें एलईडी हेडलैंप शार्प साइड फेयरिंग और स्प्लिट सीट्स मिलेंगी। इसमें 310mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क डुअल चैनल एबीएस मिलेगी। साथ ही टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंटेलिजेंस प्रोक्सीमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम मिलेगा।ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने Poolkar, Charge Hub और Smart Charge को कराया पेटेंट; चार्जिंग स्टेशन सेटअप करने की है प्लानिंग