Kawasaki Z900 और Triumph Street Triple के बीच करें मिनटों में कन्फ्यूजन दूर, कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल
Kawasaki Z900 और Triumph Street Triple के बीच अगर आपको कन्फ्यूजन हो रहा है और समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो यहां हम इन दोनों बाइक्स के बीच फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं इससे आपको इन दोनों बाइक्स को लेकर आईडिया हो जाएगा। इस लेख को पढ़कर आपको किसी एक को चुनने में आसानी होगी। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए स्पोर्टी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है किसे खरीदा जाए तो यहां Kawasaki Z900 और Triumph Street Triple के बीच फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। आइए जान लेते हैं इन दोनों के बीच वन टू वन डिफरेंस...
Kawasaki Z900
इंजन: Kawasaki Z900 एक 948cc इनलाइन-फोर इंजन प्रदान किया जाता है, यह इंजन दमदार टॉर्क और पावर जनरेट करता है। इंजन की क्षमता 125bhp की शक्ति 98.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स: कावासाकी Z900 में टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।स्टाइलिंग: Z900 देखने में आक्रामक लुक देती है। दोनों ही साइड में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Triumph Street Triple
इंजन: प्रतिस्पर्धी के तौर पर आने वाली इस बाइक में 765 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया जाता है। स्ट्रीट ट्रिपल का इंजन भी अच्छा टॉर्क और पावर बनाता है। यह इंजन 118bhp की शक्ति और 80Nm का टॉर्क निकालता है।
फीचर्स: ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और विभिन्न राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं टॉप एंड मॉडल में क्विक शिफ्टर्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।डिजाइन: यह बाइक डिजाइन के मामले में और भी अधिक आक्रामक लगती है। इसमें विशिष्ट हेडलाइट सेटअप और शार्प लाइन्स मिलती हैं। Triumph की यह बाइक कस्टमाइजेबल विकल्प भी ऑफर करती है।