डुअल बैटरी और तीन गियर मोड से लैस Komaki LY Pro धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर
Komaki LY Pro cool electric scooter भारतीय बाजार में एक स्टार्टअप कंपनी ने Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.37 लाख रुपये हैं। इसमें आपक तीन गियर मोड भी मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 14 Mar 2023 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज आजकल काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं कई बड़ी कंपनियों से लेकर स्टार्टअप कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही है। आपको बता दें, EV स्टार्टअप Komaki ने Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.37 लाख रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें 62V 32AH की बैटरी मिलती है। जो एक साथ 4 घंटे में 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती हैं।
Komaki LY Pro फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वाहन निर्माता कंपनी ने टीएफटी स्क्रीन में ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन और रेडी-टू-राइड जैसे फीचर्स दिए है। बिल्कुल नए स्कूटी एक्सपीरियंस के तौर पर इसमें तीन गियर मोड - ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड भी मिलते हैं।
Komaki LY Pro
नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक वाहन में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर्स/38 एएमपी कंट्रोलर्स, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट मिलता है। कंपनी ने इस स्कूटर को डिजाइन ही काफी शानदार तरीके से किया है और उसी हिसाब से इसमें फीचर्स भी दिए गए हैं।Komaki LY Pro टॉप स्पीड
Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 58 - 62 किमी की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इसके साथ ही इसमें एक दमदार फीचर्स भी है अगर आप पहाड़ियों पर वाहनों की फिसलन को रोकना चाहते हैं तो इसमें एंटी-स्किड तकनीक भी मिलती है। बाइक में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर भी है।
कंपनी का बयान
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि "हम उच्च गुणवत्ता, उच्च प्रदर्शन, सुरक्षित, मजबूत डिजाइन, कम रखरखाव और लंबे चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रहे हैं। जिसे लोग आराम से चला सके और उनको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी श्रृंखला में कोमाकी एलवाई प्रो अतिरिक्त इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) संचालित वाहनों को बदलकर विकास के लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करना है।