पहले से कितनी अलग होगी नई KTM 390 Duke जानें इसके बारे में सबकुछ, यहां पढ़ें डिटेल्स
ड्यूक प्लेटफॉर्म जिसमें अब 125 200 250 और 390 शामिल हैं आपको बता दें भारतीय बाजार में ये केटीएम की सबसे लोकप्रिय रेंज रही है। आने वाले समय में लॉन्च के साथ 390 को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 04 Jun 2023 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी केटीएम ने हाल के दिनों में एडवेंचर एक्स और एडवेंचर एसडब्ल्यू को भारत में लॉन्च किया है। इनको लॉन्च करने के बाद वाहन निर्माता कंपनी अपडेटेड केटीएम 390 ड्यूक को लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं, आने वाले समय में लॉन्च के साथ 390 को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है। चलिए आपको आने वाली इस मोटरसाइकिल के बारे में अधिक जानकारी देते हैं।
New KTM 390 Duke प्लेटफार्म और डिजाइन
New KTM 390 Duke पहले की तरह एक ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड होगी लेकिन रियर सबफ्रेम के साथ इसमें कई बदलाव किए जाएंगे। इस मोटरसाइकिल में सबसे बड़े बदलाव के मामले में ये होगा कि 390 ड्यूक टैंक श्राउड्स की वजह से और भी आक्रामक और पावरफुल दिखाई देगी।आपको बता दें, कंपनी इसके हेडलाइट को भी अपग्रेड करेगी और नए 390 ड्यूक को नए सिरे से डिजाइन किए गए डीआरएल और नए मिरर दिए गए हैं जो स्टाइल को अच्छी तरह से पूरा करता है। राइडर और पिलियन सीट के बीच एक ऑरेंज पैनल भी है, जो इसे स्पोर्टीनेस का टच भी देता है।
New KTM 390 Duke इंजन स्पेसिफिकेशन और गियरबॉक्स
अब बात इंजन की करें तो अभी तक इसके इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन तस्वीरों के चलते ये पता लगाया जा सकता है कि एग्जॉस्ट को फिर से रूट किया गया है। जबकि कुछ इंजन केस को बदल दिया गया है। नई KTM 390 Duke का इंजन मौजूदा 373cc यूनिट की तुलना में 399cc यूनिट होगा वहीं इसका गियरबॉक्स 6 स्पीड से जुड़ा रहेगा।New KTM 390 Duke फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल कई दमदार फीचर्स से लैस होकर आएगी। इसका नया वर्जन कही से भी कम नहीं होगा। इसमें यूएसडी फोर्क्स, रेडियल-माउंटेड डिस्क ब्रेक कॉलिपर, डुअल-चैनल एबीएस, क्विक शिफ्ट, मामूली बदलाव के साथ टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग और भी बहुत कुछ मिलता है। 390 ड्यूक को ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे एडवेंचर इलेक्ट्रॉनिक सूट भी मिलेगा। वहीं ये स्विचगियर में एक अपग्रेड भी होगा।
New KTM 390 Duke भारतीय बाजार में लॉन्च और कीमत
भारतीय बाजार में मौजूदा जनरेशन केटीएम 390 ड्यूक की एक्स-शोरूम कीमत 2.97 लाख रुपये है और जब अपडेटेड मॉडल आएगा तो उसकी कीमत 3.2-3.3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।