ट्रैक राइडिंग वालों के लिए KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 दोनों में कौन अधिक दमदार , यहां पढ़ें कंपैरिजन
यह उन लोगों के लिए सबसे दमदार मोटरसाइकिल है जो ट्रैक राइडिंग करना चाहते हैं। इंडियन मार्केट में इस बाइक की टक्कर Suzuki Gixxer SF 250 है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच तुलना लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 11 Feb 2023 05:35 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्पोटर्स वाली मोटरसाइकिल मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कंफ्यूज है कि कौन सी बाइक आपको लेनी चाहिए और कौन सी नहीं। केटीएम इंडिया की सबसे सस्ती सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल आरसी 125 है।
यह उन लोगों के लिए सबसे दमदार मोटरसाइकिल है जो ट्रैक राइडिंग करना चाहते हैं। इंडियन मार्केट में इस बाइक की टक्कर Suzuki Gixxer SF 250 है। Suzuki ने हाल ही में Gixxer के लाइन-अप को भी अपडेट किया था। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं।
KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250: लुक
RC 125, RC 390 के छोटे वेरिएंट की तरह की दिखती है। आपको बता दें केटीएम मोटरसाइकिल ऑरेंज पेंट स्कीम की वजह से अलग दिखती हैं, जिसे वे हर मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं।Gixxer SF 250 छोटे Gixxer SF के समान ही दिखती है। मोटरसाइकिल को हाल के दिनों में नया पेंट स्कीम मिला है। जिसमें नए मैट फिनिश शामिल हैं, Suzuki Gixxer SF 250 के साथ रेसिंग लाइवरी भी प्रदान करती है।KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 इंजन
RC 125 में 124.99 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 14.69 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। उसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरी ओर, Gixxer SF में 249 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 26.13 bhp और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हे। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोडा गया है।
KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 फीचर्स
भारतीय बाजार में मौजूद ये दोनों मोटरसाइकिल में खास फीचर्स है। एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर और सुपरमोटो एबीएस से लैस है। Gixxer SF 250 को हाल ही में अपडेट किया गया था। इसमें ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और एक एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप मिलता है।KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 कीमत
भारतीय बाजार में KTM RC 125 की कीमत 1.87 लाख रुपये है जबकि Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत 1.93 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें-इस सप्ताह ऐसा रहा ऑटो इंडस्ट्री का हाल, Tiago EV की बढ़ी कीमतें तो इस कार पर मिल रही एक्सटेंडेड वारंटीभारत में ई फॉर्मूला चैंपियनशिप की शुरूआत,आज से हैदराबाद में ABB FIA Formula E World Championship का हुुआ आगाज