Royal enfield को टक्कर देने आने वाली है Bajaj-Triumph की साझेदारी से मोटरसाइकिल, जानें इसमें क्या कुछ खास
भारतीय बाजार में बजाज 350 सीसी बाइक का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करेगी। इसे हाल के दिनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं कंपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 30 Mar 2023 03:56 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बजाज और ट्रायम्फ ने 2017 में एक साझेदारी की घोषणा की और बाद में 2020 में पुष्टि की कि वे भारतीय बाजार के लिए प्रीमियम मिड- क्षमता वाली मोटरसाइकिल को बनाएगें। वर्तमान में, दोनों वाहन निर्माता कंपनियां भारत में अपनी पहली -लेवल 350cc मोटरसाइकिल को पेश करने के लिए काम कर रही हैं। आने वाली 350cc बाइक को हाल ही में देखा गया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
Bajaj-Triumph बाइक डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज-ट्रायम्फ बाइक एक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल लगती है। इसे हाल के दिनों में रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बाइक को एक गोलाकार हेडलैम्प के साथ रेट्रो-दिखने वाला रियर व्यू मिरर मिलता है। बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनोशॉक और एक एग्जॉस्ट से लैस हो सकती है।