Move to Jagran APP

Bajaj की ये दोनों फेमस बाइक को मिला बड़ा अपडेट, 3 आसान प्वाइंट्स में समझें

Dominar 160 और Dominar 200 पूरी तरह से Pulsar NS 160 और NS 200 के समान दिखते हैं जो भारत में बिक्री पर हैं। केवल अंतर में बॉडी पैनल पर डोमिनार बैजिंग और यूएसडी (अप-साइड डाउन) फोर्क्स शामिल हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 09:48 AM (IST)
Hero Image
Bajaj Dominar 160, Dominar 200 बाइक्स की खासियत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto ने नई Dominar 160 और Dominar 200 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में नहीं बल्कि ब्राजील में लॉन्च किया गया है। करीब से देखने पर कोई भी आसानी से नोटिस कर सकता है कि ये पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 के री-ब्रांडेड संस्करण हैं जो हमारे देश में पहले से ही बिक्री पर हैं। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ है खास

Bajaj Dominar 160, Dominar 200 में क्या कुछ है खास

ब्राजीलियाई-स्पेक Dominar 160 और Dominar 200 पूरी तरह से Pulsar NS 160 और NS 200 के समान दिखते हैं, जो भारत में बिक्री पर हैं। केवल अंतर में बॉडी पैनल पर डोमिनार बैजिंग और यूएसडी (अप-साइड डाउन) फोर्क्स शामिल हैं। भारत में, इन मोटरसाइकिलों को कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।

Bajaj Dominar 160, Dominar 200 ईंजन

Bajaj Dominar 160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 17 bhp और 14.6 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ये दोनों 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Bajaj Dominar 160, Dominar 200 कीमतें

ब्राजील में, बजाज डोमिनार 160 की कीमत 18,680 बीआरएल (ब्राज़ीलियाई रियल) है जो लगभग 2,96, 685 (भारतीय रुपया) के बराबर है। डोमिनार 200 की कीमत 19,637 बीआरएल (ब्राज़ीलियाई रियल) है, जो 3,12,142 (भारतीय रुपया) के समान है। दूसरी ओर, भारत में पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 की कीमत क्रमशः 1.25 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

यह भी पढ़ें

नए साल का आगाज, Mahindra की इन गाड़ियों के साथ; Thar भी लिस्ट में शामिल

भारत में जल्द शुरू होगी गाड़ियों की सेफ्टी टेस्टिंग, Bharat-NCAP रेटिंग से होगा ये फायदा