100cc रेंज में कितनी दमदार है New Honda Shine, क्या हैं इसके खास फीचर्स
New Honda Shine भारतीय बाजार में हीरो स्पलेंडर को सीधे टक्कर देने वाली New Honda Shine 100 बाजार में दस्तक दे चुकी है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको इस बाइक से जुड़े खास फीचर्स बताने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 16 Mar 2023 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए नई होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। आज हम आपके लिए इस मोटरसाइकिल से जुड़ी 5 खास बातें बताने जा रहे हैं जो इसे काफी दमदार बनाती है।
कीमत
भारतीय बाजार में नई होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) है, जो कि हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल के सबसे सस्ते वेरिएंट से लगभग 7,500 रुपये सस्ती है। आपको बता दें, Honda Shine 100 मोटरसाइकिल की मौजूदा कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर का एक हिस्सा है। ऐसे में जापान की वाहन निर्माता कंपनी इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है।
इंजन
नई लॉन्च की गई होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें बिल्कुल नया 99.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 7.5बीएचपी की पीक पावर और 8.05एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।नई होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल में पावरट्रेन आने वाले बीएस6 चरण 2 और आरडीई उत्सर्जन मानदंडों का पालन करती है।डिजाइन और कलर
डिजाइन के मामले में, नई लॉन्च की गई होंडा शाइन 100 होंडा शाइन 125 के अधिक कॉम्पैक्ट वेरिएंट की तरह दिखती है। इसके अलावा नई मोटरसाइकिल को 5 कलर ऑप्शन ब्लैक बेस शेड और रेड, ब्लू शामिल , ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स मिलते हैं।