Move to Jagran APP

Odysse ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Snap और लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर E2 किया लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Odysse Electric Vehicles ने भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च में Odysse Snap हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही दूसरा मॉडल Odysse E2 है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। Odysse E2 स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 02 May 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Odysse ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Odysse Electric Vehicles ने इंडियन मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च में एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Snap और एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse E2 है। Odysse Electric Vehicles का यह दूसरा मेजर लॉन्च है, जो Snap ब्रांडिंग के साथ पेश किया गया है। इससे पहले पिछले साल कंपनी Vader इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी।

Odysse E2 और Odysse Snap की कीमत

हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Odysse E2 है, जिसे 69,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। बात करें हाई स्पीड मॉडल की तो इसे Odysse Snap के नाम से पेश किया गया है, जिसे 79,999 रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा गया है। ये मुंबई के एक्स-शोरूम कीमत हैं।

Odysse Snap की खूबियां

Odysse Snap इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000-वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। इसे चार्ज होने में चार घंटे से कम का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: Electric Scooter सेगमेंट में OLA की बादशाहत कायम, जानें April 2024 में कितनी हुई बिक्री

Odysse का कहना है कि Snap इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67-रेटिंग, AIS 156 सर्टिफाइड LFP बैटरी के साथ CAN-इनेबल डिस्प्ले के साथ आता है, जो बैटरी लेवल और रेंज की सटीक जानकारी देता है। इस मॉडल में क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। Odysse Snap की मार्केट में सीधी टक्कर Ola S1 X, Okinawa Ridge और दूसरे एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होनी है।

Odysse E2 की खूबियां

Odysse E2 की तो यह लो-स्पीड इलेक्ट्रिक सकूटर है, जिसमें 250-वॉट की मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है। कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर में दी गई बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। लेकिन, इसके लिए हेलमेट पहना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें: Mileage के मामले में भी बेहतर होगी नई Maruti Swift 2024, जानें पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कैसी होगी नई गाड़ी