Ola S1 and S1 Air: Ola S1 और S1 Air को मिला 2 kWh का बैटरी ऑप्शन, कीमत 84,999 रुपये से शुरू
Ola S1 and S1 Air Electric Scooter Features and Price India Ola S1 2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जिसे एक बार चार्ज करने पर 91 किमी (IDC) की रेंज मिलती है। छोटा बैटरी पैक 2.5 kWh बैटरी पैक की जगह लेता है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 09 Feb 2023 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट Ola S1 & S1 Air भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है और मॉडल को अब लो-रेंज 2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। छोटा बैटरी पैक 2.5 kWh बैटरी पैक की जगह लेता है, जिसे S1 Air कहा जाता है। इसकी कीमत 84,999 रुपये है। इस बीच, S1 2 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
Ola S1 2 kWh
Ola S1 2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जिसे एक बार चार्ज करने पर 91 किमी (IDC) की रेंज मिलती है। बैटरी उसी मिड-ड्राइव मोटर को पावर देती है जो 8.5 kW (11.3 bhp) जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। S1 3 kWh की बैटरी के साथ 141 किमी (IDC) की रेंज और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ उपलब्ध है। ओला एस1 एयर अब तीन बैटरी पैक - 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ उपलब्ध है।
Ola S1 Air
Ola S1 Air 4.5 kW (6 bhp) मोटर से एक बार चार्ज करने पर 85 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है। जो 85 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ S1 Air बुक किया था, उन्हें ऑटोमेटिक रुप से 3 kWh बैटरी पैक में अपग्रेड कर दिया जाएगा। जो अब सिंगल चार्ज पर 125 किमी (IDC) की रेंज के साथ उपलब्ध है। टॉप-स्पेक S1 Air में 165 किमी की IDC रेंज के साथ 4 kWh की बैटरी मिलती है।टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो
टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो 4 kWh बैटरी पैक के साथ समान 8.5 kW मोटर के साथ आएगी। कंपनी 185 किमी (IDC) की रेंज और 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है। आपको बता दे Ola S1 अब 2 kWh और 3 kWh बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि S1 प्रो में केवल 4 kWh बैटरी पैक मिलता है।
बुकिंग हुई शुरू
ओला एस1 एयर 2 केडब्ल्यूएच के बुकिंग आज से शुरु हो गई है। जबकि सभी एस1 एयर वेरिएंट के लिए भी बुकिंग आज से ही शुरु हो गई है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी इन स्कूटरों की डिलीवरी इस साल जुलाई में शुरू कर देगी। इसपर कंपनी का कहना है कि नए वेरिएंट ऑप्शन के कारण डिलीवरी तीन महीने की देरी से शुरू होगी।