1.25 लाख रुपये में लॉन्च हुआ ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 4 सेकंड से कम में पकड़ लेगा 40 की स्पीड
River का इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.25 लाख (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार बनाया है। अन्य मॉडलों की तुलना में एक दमदार फ्रंट लुक मिलता है।फ्रंट व्हील में 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Feb 2023 06:26 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ईवी स्टार्टअप वाहन निर्माता कंपनी River ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत1.25 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। कंपनी ने इस स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार बनाया है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही चालू है। स्टार्टअप कंपनी को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है।
River इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, रिवर इंडी को बाजार में उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में एक दमदार फ्रंट लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल छह इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,20 इंच का फुटबोर्ड और एलईडी टेल लाइट्स भी हैं। यह 14 इंच के ब्लैक मिश्र धातु पहियों पर चलता है।
ब्रेकिग सिस्टम
फ्रंट व्हील में 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि पीछे 200 मिमी डिस्क मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम मिलता है।इस स्कूटर के सीट की ऊंचाई 770 मिमी है और 14 इंच के पहिए इसे यामाहा एरोक्स और अप्रिलिया SR160 के समान बनाते हैं।बैटरी पैक
ईवी स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि रिवर इंडी में 12-लीटर ग्लव बॉक्स के साथ 43-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस है। इनमें दोनों तरफ पैनियर माउंट और बैग हुक शामिल हैं। स्कूटर में पार्क असिस्ट, डुअल यूएसबी पोर्ट आदि मिलते हैं। पावरट्रेन के रूप में, रिवर इंडी को IP67-रेटेड 4 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है जो 6.7 kWh इलेक्ट्रिक मोटर को रेस प्रदान करती है, जो 26 Nm का टार्क जनरेट करती है।