Move to Jagran APP

Royal Enfield 650 ने Thunder और Lightning के स्पेशल एडिशन को किया लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

Royal Enfield 650 ने Thunder और Lightning के स्पेशल एडिशन को यूके और पूरे यूरोप में लॉन्च कर दिया है। Thunder और Lightning के विशेष वेरिएंट रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 काफी सामान्य है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Feb 2023 12:44 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield 650 ने Thunder और Lightning के स्पेशल एडिशन को किया लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने यूके और पूरे यूरोप में 650 लाइटिंग और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। 2023 रॉयल एनफील्ड 650  का विशेष वेरिएंट 650 सीसी मोटरसाइकिलों में समान फीचर है। इसमें एक्सेसरीज का उद्देश्य मोटरसाइकिलों में स्टाइल और फनसन को एक साथ जोड़ा है।

Thunder और Lightning वेरिएंट

Thunder और Lightning के विशेष वेरिएंट रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650  काफी सामान्य है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्पेशल एडिशन एक्सेसरीज पैक को 650 ट्विन्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन यहां आपको आरई इंटरसेप्टर 650 लाइटनिंग वेरिएंट और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर वेरिएंट अलग -अलग मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 लाइटनिंग में सॉफ्ट पैनियर्स, सीएनसी मशीन वाले पार्ट्स, एक संप गार्ड, टूरिंग सीट और बहुत कुछ जैसे सामान मिलते हैं।

 

Royal Enfield 650 Lightning वेरिएंट

आरई इंटरसेप्टर 650 लाइटिंग वेरिएंट में इंजन गार्ड, एक टूरिंग सीट, एक एल्यूमीनियम संप गार्ड, एक लंबा फ्लाईस्क्रीन, टूरिंग मिरर, रिमूवेबल सॉफ्ट पैनियर्स का एक सेट और एक सीएनसी-मशीन ऑयल फ्यूल कैप जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इंटरसेप्टर के सिंगल-टोन कलर की कीमत यूके में 6.47 लाख  रुपये से शुरू होती हैं। Royal Enfield 650 Thunder एडिशन में बार-एंड मिरर, एक छोटी टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, सॉफ्ट पैनियर, कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड मिलते हैं।

Royal Enfield 650 Thunder वेरिएंट

आरई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 थंडर वेरिएंट में टूरिंग सीट, कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड, एक सम्प गार्ड, एक छोटी, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, सीएनसी मशीनी बार-एंड मिरर और एक ऑयल फिलर कैप मिलता है।  यूके में सिंगल-टोन कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 6.67 लाख रुपये से शुरू होती है।

दोनों मोटरसाइकिल के इंजन में कोई बदलाव  नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 649 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ आती है। 7,150 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक के साथ आती है। 

ये भी पढ़ें-

BMW के बेमिशाल100 साल...लॉन्च की दो स्पेशल बाइक्स

सूरज का तेवर बिगाड़ न दे कार के वाइपर की सेहत, परेशानी से बचना है तो ऐसे रखें इसका ख्याल