Move to Jagran APP

Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट

भारत में 350cc सेगमेंट में होंडा के Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Bullet 350 में कड़ा मुकाबला है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 22 Oct 2018 09:24 AM (IST)
Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट
नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। भारत में त्योहार का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो, हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Bullet 350 दो पावरफुल बाइक लेकर आए हैं, जिनके फीचर्स और लुक आपको पसंद आएंगे। हम आपको इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें।

इंजन

Royal Enfield Classic 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

फ्यूल

Royal Enfield Classic 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।

Royal Enfield Bullet 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।

ट्रांसमिशन

दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, दोनों ही वेट, मल्टी-प्लेट कल्च के साथ आते हैं।

ब्रेकिंग

Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।

वहीं, Royal Enfield Bullet 350 की बात करें तो इसके फ्रंट में 178 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।

इलेक्ट्रिक फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, H4-60/55W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।

Royal Enfield Bullet 350 में 12V 5Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, HS1- 35/35 W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।

डायमेंशन और भार

Royal Enfield Classic 350 का वजन 192 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2160x 790 x 1090 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

Royal Enfield Bullet 350 का वजन 183 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2140x 810 x 1120 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

कीमत

Royal Enfield Classic 350 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.51 लाख रुपये है। वहीं, Royal Enfield Bullet 350 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.28 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप