Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield ने Continental GT Black Edition से उठाया परदा, क्या हैं नए बदलाव

Royal Enfield Continental GT को Black Edition के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है। कंपनी ने इसमें नए कॉस्मेटिक चेंज किए हैं। साथ ही इसमें बीएस-6 नॉर्म वाले नया इंजन को भी दिया गया है। देखिए कैसी है Black Edition वाली Continental GT। ( फाइल फोटो)।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 21 Mar 2023 06:34 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Continental GT Black Edition with cosmetic changes

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Royal Enfield ने अपनी बाइक Continental GT को नए अवतार में इंट्रोड्यूस किया है। हाल ही में कंपनी द्वारा Royal Enfield Continental GT के Black Edition को पेश किया गया है, जो अब डीलरशिप पर भी पहुंच गई है। Continental GT के इस नए एडीशन में क्या बदलाव किए गए हैं, आइए जान लेते हैं।

मिला नया कलर

कंपनी ने पहले से मौजूद RE Continental G को ब्लैक कलर थीम में पेश किया है। इससे पहले ये बाइक मिस्टर क्लीन, रॉकर रेड, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, वेंचुरा स्टॉर्म और डक्स डीलक्स रंग विकल्प के साथ उपलब्ध थी। अब आप इसे कुल 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

कॉस्मेटिक चेंज

वैसे तो ये लगभग पहले से मौजूद Continental G जैसी है, बस कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंज कर दिए हैं। बदलाव की बात करें तो इसमें super Meteor वाली एलईडी हेडलाइट्स को दी गई है। इस बाइक के दोनों पहियों पर ट्रिम सिट अलॉय व्हील दिए हैं। वहीं इस अपडेट में इसके एक्जॉस्ट को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है। फोन चार्जिंग के लिए इसमें क्लच लीवर के पास यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसे पहले जैसे ही क्लिप ऑन हैंडलवार के साथ दिया गया है।

इंजन

RE Continental G के Black Edition में BS6 नियमों वाला इंजन दिया गया है। इस इंजन की क्षमता 648 सीसी है। ये पैरलल ट्वीन इंजन एयर कूल्ड और ऑयल कूल्ड, दोनों ही में विकल्पों के साथ उपलब्ध है जो 47 Bhp की अधिकतम शक्ति और 52 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। बाइक में अन्य सभी चीजें इसके पुराने वेरियंट जैसी ही हैं।