Move to Jagran APP

Royal Enfield Himalayan 450 की आपके शहर में है इतनी ऑन-रोड कीमत, खरीदने से पहले जान लीजिए

Royal Enfield ने हाल ही में भारत में अपनी नई Himalayan 450 लॉन्च की है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और BMW G310 GS से है। इसकी शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। आइए जान लेते हैं कि इसकी दिल्ली मुंबई बेंगलुरूहैदराबाद और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में ऑन रोड कीमत क्या रखी गई है?

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
आइए, Royal Enfield Himalayan 450 की ऑन रोड कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने हाल ही में भारत में अपनी नई Himalayan 450 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नई Royal Enfield Himalayan 450 को एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, दो स्टॉपलाइट्स, छोटा सा एग्जॉस्ट और एक नया 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

Royal Enfield Himalayan 450  के ऑन रोड प्राइस 

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और BMW G310 GS से है। अपने इस लेख में हम आपके लिए प्रमुख शहरों में इसकी ऑन शोरुम कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, जान लेते हैं कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में इसकी ऑन रोड कीमत क्या है-

शहर का नाम ऑन रोड कीमत (रुपये)
दिल्ली  3,13,533
मुंबई 3,24,313
बेंगलुरु 3,46,444
हैदराबाद  3,24,313
चेन्नई   3,18,933
कोलकाता  3,18,933
अहमदाबाद  3,08,173
पुणे  3,24,313
लखनऊ   3,16,983
चंडीगड़ 3,18,828

यह भी पढ़ें- 2024 KTM 1390 Super Duke R से उठा पर्दा, शार्प स्टाइलिंग के साथ मिलेगा अधिक शक्तिशाली इंजन; जानें डिटेल्स

Royal Enfield Himalayan 450 का इंजन

नई रॉयल एनफील्ड 450 एक 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 40 एचपी की अधिकतम शक्ति और 40 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें मानक के रूप में असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है।

Royal Enfield Himalayan 450 के स्पेसिफिकेशन

नई हिमालयन 450 अपने पूर्ववर्ती की तुलना में हल्की है, जिसका वजन 196 किलोग्राम है। मोटरसाइकिल की कुछ प्रमुख विशेषताओं में एक बड़ी टीएफटी स्क्रीन शामिल है, जो Google Maps नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और स्विचेबल एबीएस को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 2024 Renault Duster से उठा पर्दा, इन बदलावों के साथ भारतीय बाजार में होगी लॉन्च? जानें डिटेल्स