Move to Jagran APP

2023-24 होगा RoyalEnfield के लिए खास, कंपनी लेकर आने वाली है 5 नई धांसू मोटरसाइकिलें

NEW GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350कंपनी न्यू-जनरेशन की बुलेट 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। आज हम आपके लिए 2023-24 में इंडियन मार्केट में आने वाली 5 मोटरसाइकिलों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Feb 2023 10:45 AM (IST)
Hero Image
RoyalEnfield लेकर आने वाली है 5 नई धांसू मोटरसाइकिलें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hunter 350 और बिल्कुल नई Super Meteor 650 को लॉन्च करने के बाद, रॉयल एनफील्ड अब 350cc, 450cc और 650cc में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 के लिए मौजूदा जे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

दूसरी तरफ, रॉयल एनफील्ड के पास दो नई मोटरसाइकिलों को डेवलप करने के लिए एक नया 450cc प्लेटफॉर्म है। इसी के साथ कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करने की पुरी तैयारी में है। आज हम 2023-24 में आने वाली रॉयल एनफील्ड की लॉन्च होने वाली 5 मोटरसाइकिलों की जानकारी लेकर आए हैं।

NEW GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350

भारतीय बाजार में आरई बुलेट 350 सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल है। कंपनी के लाइन-अप में, पुराने, UCE इंजन की पेशकश करने वाला बुलेट का ये एकमात्र मॉडल है । वाहन निर्माता कंपनी की सबसे लोकप्रिय क्लासिक 350, हंटर 350 नई जनरेशन की जे -प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कंपनी न्यू-जनरेशन की बुलेट 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 20.2bhp और 27Nm का टार्क जनरेट करता है और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के जोड़ा जा सकता है।

NEW ROYAL ENFIELD HIMALAYAN 450

रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी HIMALAYAN 450 की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल से पूरी तरह से अलग दिखती है,जिसमें एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर रियर व्यू मिरर, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्लीक टर्न सिग्नल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, बीकी फ्रंट फेंडर और एक बड़ा और कर्वी फ्यूल टैंक भी है। मोटरसाइकिल को चार-वाल्व सेटअप के साथ एक नए लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगाइसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इसका पावरट्रेन लगभग 35bhp और टॉर्क लगभग 40Nm जनरेट कर सकती है। मोटरसाइकिल में शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक होंगे। वहीं ब्रेकिंग के लिए , मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल स्विचेबल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक होंगे।

 

ROYAL ENFIELD 450 SCRAMBLER

कंपनी वर्तमान में स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल बेच रही है, जो मौजूदा हिमालयन पर बेस्ड है। इस मॉडल को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई 450cc Scrambler में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक हो सकता है। मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS होगा।  

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650

वाहन निर्माता कंपनी नई 650cc मोटरसाइकिल तैयार कर रही है, जो 2021 EICMA में पेश की गई SG650 क्रूजर कॉन्सेप्ट से डिजाइन को दर्शाती है। इसे RE के 650cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है। यह उसी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी जो 47bhp और 52Nm का टार्क जनरेट करती है। मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डुअल डिस्क ब्रेक होंगे।

ROYAL ENFIELD 650CC SCRAMBLER

Royal Enfield ने एक नई 650cc स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग शुरू कर दि है, जिसे भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मोटरसाइकिल ऑफ-रोड वायर-स्पोक रिम्स पर चलती है और इसमें एक यूएसडी फोर्क है। नई Scrambler में 650cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा जो 47bhp और 52Nm का टार्क जनरेट करेगा।

ये भी पढ़ें-

एक कार, जो बन गई सबकी Dzire...15 साल से कायम है Maruti की इस गाड़ी का जलवा

FastTag का रिचार्ज करते समय की ये गलती तो बाद में पड़ेगा पछताना, अटक जाएंगे पैसे