Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield की ब्रिकी में हुई 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सेल हुई 77,583 यूनिट्स

Royal Enfield Sales Report August 2023 आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Royal Enfield ने बुलेट 350 को 173562 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आज से ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरु कर दि है।कंपनी की घरेलू ब्रिकी 69393 यूनिट्स रहीजो एक साल पहले इसी महीने में 62892 यूनिट्स की सेल की थी।

By AgencyEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 01 Sep 2023 07:29 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield की ब्रिकी में हुई 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Royal Enfield का क्रेज भारतीय बाजार में काफी अधिक है। बुलेट के दिवाने तो सबसे अधिक युवा है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में बढ़ोतरी होती है। अगस्त 2023 में कंपनी ने इसकी 77,583 यूनिट्स की सेल की है। जिसकी बढ़ोतरी 11 प्रतिशत हुई है। वहीं कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 70,112 यूनिट्स सेल की थी। 

घरेलू ब्रिकी 69,393 यूनिट्स रही 

कंपनी की घरेलू ब्रिकी 69,393 यूनिट्स रही,जो एक साल पहले इसी महीने में 62,892 यूनिट्स की सेल की थी। जो 10 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं निर्यात की बात करें तो पिछले साल अगस्त में 7,220 यूनिट्स की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 8,190 यूनिट्स की हो गई है। 

Royal Enfield Bullet 350 लॉन्च  

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Royal Enfield ने बुलेट 350 को 173,562 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आज से ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरु कर दि है। इस बाइक में कई अपडेट्स मिले हैं। नए बुलेट को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें एक एयर -कूल्ड , 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 20hp की पावर और 27Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। टॉप वेरिएंट में 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। 

Royal Enfield Bullet 350 अलग 

Royal Enfield Bullet 350 अपने क्लासिक 350 की तुलना से थोड़ी अलग है। इसमें सिंगल पीस सीट, साइड बॉक्स और रियर फेंडर मिलता है। इसका लुक काफी अलग है। टेल -लैंप हाउसिंग भी अलग है। हालांकि  टेल -लैंप हाउसिंग भी टेल-लैंप  क्लासिक के जैसा भी है।