Move to Jagran APP

Royal Enfield ने नवंबर के महीने में लगाई कुल 13 प्रतिशत की छलांग, बिकी 80,251 यूनि़ट्स

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में कुल 80251 यूनि़ट्स की सेल की है जिसमें कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 5114 यूनिट्स की हो गया है जो पिछले साल नंवबर में 5006 यूनिट्स की थी।Royal Enfield नई Himalayan 450 को कंपनी ने हाल के दिनों में ही लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:41 AM (IST)
Hero Image
रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में कुल 80,251 यूनि़ट्स की सेल की है
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में युवाओं के बीच बुलेट का क्रेज अधिक है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में भी बढ़ोतरी हुई है। रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में कुल 80,251 यूनि़ट्स की सेल की है जिसमें कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़ा

इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 70,766 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं घरेलू ब्रिकी 75,137 यूनिट्स की सेल रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,760 यूनिट्स की थी जिसमें कुल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 5,114 यूनिट्स की हो गई है, जो पिछले साल नंवबर में 5,006 यूनिट्स की थी।

Royal Enfield Himalayan 450 कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Royal Enfield नई Himalayan 450 को कंपनी ने हाल के दिनों में ही लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, दो स्टॉपलाइट्स, छोटा सा एग्जॉस्ट और एक नया 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

Royal Enfield Himalayan 450 इंजन

वहीं इस बाइक में एक 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 40 एचपी की पावर और 40 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है। पहले के मुकाबले ये बाइक काफी हल्की है। इसका वजन 196 किलोग्राम है।

Himalayan 450 में एक बड़ी टीएफटी स्क्रीन मिलती है

नई Royal Enfield Himalayan 450 में एक बड़ी टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जो Google Maps नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और स्विचेबल एबीएस को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें-

अपडेटेड Chetak electric scooter जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा बदलाव

Old car selling Tips: पुरानी कार बेचने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, गाड़ी की मिलेगी मुंह मांगी रकम