Move to Jagran APP

Scram 411 vs Xpulse 200: इन दोनों ऑफ रोड बाइक्स में कौन है बेहतरीन, यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Scram 411 vs Hero Xpulse 200। भारतीय बाजार में कई ऑफ रोड बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक सस्ती और महंगी ऑफ रोड बाइक्स (Scram 411 vs Xpulse 200) की तुलना। इन दोनों बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:38 AM (IST)
Hero Image
Scram 411 और Xpulse 200 में कौन है बेहतरीन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये ऑफ-रोड और टूरिंग प्रेमियों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, Hero Xpulse 200 इसके लिए एक बढ़िया विकल्प के रूप में काम करेगा। आज हम यहां रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के स्पेक्स की तुलना भारत में सर्वश्रेष्ठ बजट ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों में से एक हीरो एक्सपल्स 200 से करने जा रहे हैं। हम इन दोनों धांसू बाइक्स का कंपेयर कर ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इन दोनों में बाइकों में कौन सबसे ज्यादा दमदार है।

स्क्रैम 411 में क्या है खास?

Scram 411 में कंपनी ने 411cc एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया है, जो 24.3 bhp की पावर और 32 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का जोड़ा गया है।

रॉयल एनफील्ड के नए स्क्रैम्बलर में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो Meteor 350 के समान है। हालांकि, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक मानक विशेषता के बजाय एक एक्सेसरीज के रूप में पेश किया जाता है। इसमें एक एलईडी टेललाइट के साथ हेडलैम्प और टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलता है। Scram 411 में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो रॉयल एनफील्ड के Meteor 350 में मिलने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जैसा ही है। 

Hero Xpulse 200 की खासियत

नई हीरो XPulse 200 4V में 200सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन द्वारा संचालित है, जो 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएस की मैक्सिसम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सबसे खास बात ये हैं कि इस नई एवेंचर बाइक की पॉवर इसके पुराने मॉडल से कई गुना अधिक पॉवरफुल है।

इस नई एडवेंचरर टूर बाइक की सीट की ऊंचाई 825mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में 190 mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलता है। बाइक के रियर में 170 mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपस टायर्स मिलते हैं। इस बाइक को लॉन्ग रोड ट्रिप और ऑफ रोड़ सड़को पर चलने के लिहाज से तैयार किया गया है।

कम बजट वालों के लिए बेस्ट है Hero Xpulse 200

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत 2.03 लाख से 2.08 लाख रुपये है, जो हिमालयन की तुलना में मामूली रूप से अधिक किफायती है। वहीं, ​​Hero Xpulse 200 की बात की जाए तो ये बाइक स्क्रैम की तुलना में कहीं अधिक किफायती है, जिसकी कीमत 1.23 लाख से 1.30 लाख है, जो इसे कम बजट वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है।