Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield Sherpa 650 जल्द ही देगी दस्तक, जानें क्या है इसकी खासियत

भारतीय बाजार में बुलेट को सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। अगर आप अपने लिए एक नई बुलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें Royal Enfield Sherpa 650 जल्द ही मार्केट में अपने कदम रख सकती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 07 Jan 2023 04:18 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Sherpa 650 launch soon in market see details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने कई नई 350cc और 650cc मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। उनमें से कुछ की वर्तमान में टेस्टिंग भी चल रही है। वहीं ये मॉडल घरेलू और वैश्विक बाजारों में पेश होगें। Royal Enfield बाइक्स में से एक 650cc Scrambler है, जिसे 2022 में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RE Scrambler के प्रोडक्शन-रेडी वेरिएंट का नाम 'Royal Enfield Sherpa 650'हो सकता है।

Royal Enfield Scrambler 

नई Royal Enfield Scrambler 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर प्राप्त करेगी। इसका मोटर 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। वहीं कंपनी क्रूजर मोटरसाइकिल की जरूरतों के अनुरूप इंजन को ट्यून कर सकती है।

ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)

वहीं स्पॉटेड प्रोटोटाइप फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस किया जाएगा। स्टॉपिंग पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से आएगी। आपको बता दे बाइक में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा। रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 आने वाली रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 2-इन -1 निकास प्रणाली की सुविधा के लिए ब्रांड का पहला 650cc मॉडल ये हो सकता है। इसमें रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 फीचर्स 

फीचर्स के तौर पर इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम आदि शामिल हो सकते हैं। अभी वाहन निर्माता कंपनी  चेन्नई स्थित बाइकमेकर  नए रॉयल एनफील्ड सुपर उल्का 650 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है, जिसे पिछले साल की शुरुआत में अपनी शुरुआत की थी। बाइक उसी 648cc, ट्विन के इंजन का उपयोग करेगी डोआरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में शामिल है। इसके साथ ही कंपनी इस बाइक में कई कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है और कई एक्सेसरीज भी पेश करेगी।  

ये भी पढ़ें-

BMW ने लॉन्च की 1.70 करोड़ रुपये में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

लॉन्चिंग के महीनों बाद भी चर्चा में है मारुति का ये मॉडल, जानें क्या है दीवानगी की वजह