Move to Jagran APP

नई Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse में हुई पेश, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू

Royal Enfield Shotgun 650 रॉयल एनफील्ड ने गोवा में 2023 Royal Enfield Shotgun 650 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। आप 25 नवंबर 2023 तक इसे बुक कर सकते हैं इसके बाद बुकिंग बंद हो जाएगी। शॉटगन 650 का फ्यूल टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है। मोटरसाइकिल के पहियों पर 10-स्पोक अलॉय डिजाइन भी बरकरार रखा गया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sat, 25 Nov 2023 08:24 AM (IST)Updated: Sat, 25 Nov 2023 08:24 AM (IST)
2023 Royal Enfield Shotgun 650 सीसी मोटरसाइकिल हुई पेश

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने गोवा में 2023 Royal Enfield Shotgun 650 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक न तो एक क्रूजर है, न ही एक रोडस्टर, बल्कि एक अच्छी मोटरसाइकिल है जो आपको एक बेहतरीन राइडिंग का एक्सपीरियंस देने वाली है। चलिए आपको इस बाइक के बारे में और विस्तार से बताते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650

मोटोवर्स में प्रदर्शित शॉटगन 650 कस्टम पेंट जॉब के साथ एक लिमिटेड वेरिएंट वेरिएंट है इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये है। शॉटगन 650 मोटोवर्स  की केवल 25 यूनिट्स की ही निर्माण करेगी। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं आप 25 नवंबर, 2023 तक इसे बुक कर सकते हैं इसके बाद बुकिंग बंद हो जाएगी। वहीं मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग उन लोगों तक ही सीमित होगी जिन्होंने मोटोवर्स के 2023 संस्करण में भाग लिया था।

Royal Enfield Shotgun 650नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल

Royal Enfield Shotgun 650 एक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल जो SG650 कॉन्सेप्ट से प्रेरित है जिसे पिछले साल ही पेश किया गया था। वहीं शॉटगन 650 के मोटोवर्स में हाथ से पेंट किए गए बॉडी पैनल हैं और इसे कस्टम-डिजाइन भी किया गया है। इन 25 मोटरसाइकिलों में से प्रत्येक को महीनों में कस्टमाइज  किया गया है, जो इसे किसी भी अन्य रॉयल एनफील्ड से अलग बनाता है। शॉटगन 650 क्लासिक सिंगल-सीटर से डुअल-सीटर से वीकेंड टूरर में बदल सकती है।

शॉटगन 650 का फ्यूल टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है

शॉटगन 650 का फ्यूल टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है। मोटरसाइकिल के पहियों पर 10-स्पोक अलॉय डिजाइन भी बरकरार रखा गया है। सुपर मीटियर 650 के समान प्लेटफॉर्म पर बना है, शॉटगन 650 में उल्टा फोर्क, चौड़ा हैंडलबार और पूरी तरह से ब्लैक आउट इंजन कवर मिलता है। मटर-शूटर एग्जॉस्ट भी एक कस्टम यूनिट है।

रॉयल एनफील्ड एक्सेसरीज

मोटरसाइकिल  रॉयल एनफील्ड एक्सेसरीज जैसे बार एंड मिरर और एलईडी ब्लैक इंडिकेटर से लैस है। इसके अलावा, लिमीटेड वेरिएंट  मोटरसाइकिल को  वारंटी और आरएसए सेवा के साथ लॉन्च किया गया है।

सुपर मीटियर 650 के समान ही होगा

हालांकि इस मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह सुपर मीटियर 650 के समान ही होगा। मोटरसाइकिल अगले साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें-

Upcoming SUVs: 10 लाख से कम दाम में जल्द लॉन्च होंगी ये 4 नई SUVs, तुरंत चेक करें लिस्ट

Royal Enfield Himalayan 450 हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स



This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.