Move to Jagran APP

Royal Enfield Shotgun 650 में क्या कुछ खास, यहां देखें डिजाइन से लेकर इंजन तक में कितना बदलाव

Royal Enfield Shotgun 650 रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को अनवील कर दिया है। शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 के समान ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। । इसे आप सिंगल सीटर से डुअल सीटर में भी बदल सकते हैं। इसमें आपको अधिक स्ट्रैट राइडिंग पोजीशन भी मिलती है।इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 29 Nov 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
इसमें आपको अधिक स्ट्रैट राइडिंग पोजीशन भी मिलती है
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बुलेट का क्रेज अलग ही है। सबसे अधिक ये क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है। वहीं रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को अनवील कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 के समान ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। चलिए आपको इस बाइक के बारे में और अधिक डिटेल्स देते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 डिजाइन

Royal Enfield Shotgun 650 के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक काफी दमदार है। इसमें  राउंड हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, न्यूनतम साइड पैनल और मोटे फ्रंट फोर्क्स शामिल है। इसे आप सिंगल सीटर से डुअल सीटर में भी बदल सकते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 हाइलाइट्स

इसमें ग्लॉस ब्लैक इंजन कवर, स्पोक अलॉय व्हील, छोटे फ्रंट और रियर फेंडर और एक चौड़ा,  ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार भी मिलता है। इसमें आपको अधिक स्ट्रैट राइडिंग पोजीशन भी मिलती है।

Royal Enfield Shotgun 650 फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन, ऑल-एलईडी रोशनी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें MIY प्रोग्राम के माध्यम से शॉटगन 650 के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलता है।

Royal Enfield Shotgun 650 इंजन

इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है। जो एयर/ऑयल-कूल्ड  तकनीक पर बेस्ड है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 47 बीएचपी और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की बुकिंग 25 नवंबर को बंद हो जाएगी। वहीं इन 25 यूनिट की डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-

Tata की इन दो दमदार गाड़ियों को खरीदने से पहले यहां देखें वेटिंग पीरियड , बुकिंग के बाद करना होगा इतना इंतजार

2024 KTM 1390 Super Duke R से उठा पर्दा, शार्प स्टाइलिंग के साथ मिलेगा अधिक शक्तिशाली इंजन; जानें डिटेल्स