30 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये दमदार मोटरसाइकिल, चेक करें ऑफर और डील
Second Hand Bike Under 30 Thousand अगर आप अपने लिए सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई ऑफर मौजूद हैं। बाइक आपको 30 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 26 Apr 2023 06:48 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू-व्हीलर का बाजार काफी बड़ा है। वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं, लेकिन वो कई लोगों के बजट में नहीं होतीं। अगर आप भी अपने लिए एक मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आप सेकंड हैंड मोटरसाइकिल भी खरीद सकते हैं, वो भी मात्र 30 हजार रुपये से कम की कीमत में।
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये का है तो आज हम नोएडा में मिलने वाली सेकंड हैंड मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं, इसमें क्या खास है।
2010 Bajaj Pulsar 180 STD (Non-ABS)
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 85,333 हजार रुपये है। भारत में ये सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक थी। हालांकि, कंपनी ने अब इसको बंद कर दिया है। ये मॉडल 2010 का है। बाइक में साइड स्कूप, 3डी लोगो, अलॉय व्हील और एनालॉग टैकोमीटर के साथ एक डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें एक 178cc इंजन है जो 17bhp और 14Nm का टार्क जनरेट करता है।इसके पावर को पांच -स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये बाइक बिना एबीएस के साथ आती है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक 35,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस मोटरसाइकिल को आप मात्र 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
2012 Yamaha FZ STD
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 75,814 रुपये है। डिजाइन की बात करें तो इसको काफी स्टाइलिश ढंग से डिजाइन किया गया है। 'लॉर्ड ऑफ द स्ट्रीट' के रूप में इसे मार्केट में उतारा गया था। FZ-S 153cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है, जो 75000rpm पर 14PS और 6000rpm पर 13.6Nm का टार्क जनरेट करता है।इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम है। कंपनी ने इसे अब बंद कर दिया है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक 40,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इसे मात्र 21 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।