स्पोर्टी बाइक्स के हैं शौकीन? एक नजर इन बाइक्स के लुक्स और फीचर्स पर डालें
sporty bikes list एंट्री-लेवल 100cc बाइक्स से लेकर सुपरबाइक्स है। आपको बता दें 125cc सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाली मोटरसाइकिल की कैटेगरी है। चलिए आपको इन बाइक्स के बारे में बताते हैं। इसमें KTM से लेकर TVS तक शामिल है। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 23 Apr 2023 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया मार्केट है। भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल 100cc बाइक्स से लेकर सुपरबाइक कि एक पूरी लिस्ट है। हालांकि 125cc सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाली मोटरसाइकिल की कैटेगरी है और कई ऑप्शन में भी कमी नहीं है। आज हम आपके लिए मार्केट में आने वाली टॉप 5 स्पोर्टी बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं , जो ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।
TVS Raider
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 93,719 रुपये है। इसको पावर देने के लिए 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह मोटर 11.2 बीएचपी और 11.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar 125 / NS125
बजाज पल्सर भारतीय बाजार में एक जानी मानी कंपनी में से एक है। ये 125cc में आती है। पल्सर 125 और NS125 के समान इंजन के साथ आती है। इसमें 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो .8 बीएचपी और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 89,254 रुपये है।KTM 125 Duke
इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1.78 लाख रुपये के साथ आती है। इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 14.3 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Honda SP125
Honda SP125 इस लिस्ट में सबसे किफायती बाइक में से एक है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 85,131 रुपये है। Honda SP125 को पावर देने के लिए 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। इसका मोटर 10.9 एनएम के साथ 10.7 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।