Suzuki Avenis Vs TVS NTorq, जानिए कौन है सबसे 'पावरफुल' स्कूटर, पढ़ें कम्पेरिजन
Suzuki Avenis के इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद से TVS NTorq स्पोर्टी स्कूटर से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटर्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सा स्कूटर सबसे किफायती रहेगा।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Nov 2021 08:07 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने Suzuki Avenis को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक स्पोर्टी स्कूटर है, जिसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। बेहद किफायती दाम में आने वाली इस स्कूटर का सीधा और कड़ा मुकाबला TVS NTorq सहित अन्य स्पोर्टी स्कूटर से है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, दोनों 125 सीसी इंजन से लैस स्पोर्टी स्कूटर में से कौन सा स्कूटर सबसे किफायती रहेगा।
इंजन और फ्यूल क्षमताइंजन की बात करें तो, Suzuki Avenis में पॉवर के लिए 124.3 CC का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पॉवर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Suzuki Avenis में 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
वहीं TVS NTorq 125 के इंजन की बात करें तो, इसमें में BS6 कम्प्लायंट वाला 124.8 Cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है, जो 500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS NTorq में 5.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
वजन और ब्रेक
दोनो स्पोर्टी स्कूटर की वजन की बात की जाए तो, Suzuki Avenis का वजन 106 किलोग्राम है, वहीं TVS NTorq 125 का कर्ब वजह 118 किलोग्राम है। इसका मतलब TVS NTorq 125 का कर्ब वजन Suzuki Avenis से थोड़ा ज्यादा है।Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। दूसरी ओर TVS NTorq 125 के ब्रेक की बात करें तो, इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।TVS NTorq के रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। TVS NTorq 125 का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है।
कीमतफाइनली, अब बारी है प्राइस कम्पेरिजन की। इंडियन मार्केट में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।वहीं दूसरी ओर इंडियन मार्केट में TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,270 रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 85,025 रुपये तक जाती है।