सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज देते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, इनकी हैंडलिंग भी है बेहद आसान
लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत की वजह से लोगों के लिए टू-व्हीलर्स को चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 07:28 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत के ज्यादातर घरों में घरेलू कामों के लिए एक हलका टू-व्हीलर जरूर होता है। इसकी मदद से आप आस-पड़ोस में आसानी से घूम सकते हैं साथ ही मार्केट भी जा सकते हैं। हालांकि लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत की वजह से लोगों के लिए इन टू-व्हीलर्स को चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगे साथ ही इन्हें बच्चे या बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं।
Odysse E2Go LiteOdysse E2Go Lite की एक्स शोरूम कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर में 250 वॉट, 60 वोल्ट BLDC मोटर दी गई है। इसमें दो प्रकार की बैटरी विकल्प है जिनमें- 1.26 किलो वॉट आवर लिथियम-आयन बैटरी या 28एम्पेयर आवर लेड-एसिड बैटरी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा है और यह फुल चार्ज पर 60 कि.मी. की रेंज के साथ आता है, जिसमें लगभग 3.5 से 4 घंटे लगते हैं।
Ampere Reo EliteAmpere Reo Elite में 250 वॉट की मोटर दी गई है। इस स्कूटर में लेड एसिड बैटरी लगी हुई है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है। अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो भारत में इसे 40,699 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये एक बेहद ही हल्का स्कूटर है जिसे आप रेगुलर कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।