Year Ender 2023: 400cc सेगमेंट में इन बाइक्स का रहा दबदबा, Aprilia RS 457 और Harley X440 लिस्ट में शामिल
साल 2023 को दोपहिया वाहनों की लॉन्चिंग के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी शानदार रहा है। इस साल तमाम बाइक भारतीय मार्केट में उतारी गई हैं। खासतौर से 350 सीसी और 400 सीसी सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल लॉन्च हुई हैं। इनमें Aprilia RS 457 और Harley X440 सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 25 Dec 2023 09:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश का दोपहिया सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है। इस साल भारत में कई दमदार मोटरसाइकिल पेश की गई हैं। खासकर 350 और 400 सीसी सेगमेंट की बात करें तो इस साल Aprilia RS 457 और Harley X440 सहित कई ऐसी बाइक मार्केट में आई हैं। जो ग्राहकों की खूब पसंद बनी हैं। आइए इस खबर में जान लेते हैं इस साल लॉन्च की गई बाइक्स के बारे में।
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड ने इस साल Himalayan 450 को भारतीय मार्केट में 451.65 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च किया। बाइक के इंजन को Sherpa 450 नाम दिया गया है। ये इंजन 40 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Triumph Speed 400
जुलाई 2023 में ट्रायंफ स्पीड 400 भी दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई थी। इसमें 398 सीसी का लिक्विड कूल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है। जो 40 बीएचपी की शक्ति और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।
KTM 390 Duke
3.10 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर केटीएम 390 ड्यूक की एंट्री हुई। इसमें 46 बीएचपी की शक्ति और 39 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाला 399 सीसी का इंजन दिया गया है।ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने Guerilla 450 नाम किया ट्रेडमार्क, जल्द लॉन्च हो सकती है नई बाइक; जानें डिटेल्स